.

PPF; Public Provident Fund : नए साल में PPF को लेकर बड़ा अपडेट! इस स्कीम में सरकार ने कर दिए बदलाव, इन्वेस्ट करने से पहले जान लें इनके बारे में | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

PPF; Public Provident Fund : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Big update regarding PPF in the new year! Government has made changes in this scheme, know about them before investing.

 

Public Provident Fund is a great investment option in today’s time. Public Provident Fund ie PPF is one of the most preferred instruments among investors for long term and risk free investment. Tax saving benefits and tax free returns make PPF an ideal investment for long term financial goals. On investing in PPF, its maturity amount is achieved after 15 years. In such a situation, a question definitely remains in the mind of the people that how much money should be invested in it. Let’s know about it. Public Provident Fund (PPF).

 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) आजकल के समय में निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. लंबी अवधि और जोखिम मुक्त निवेश के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि यानी PPF निवेशकों के बीच सबसे पसंदीदा साधनों में से एक है. टैक्स सेविंग बेनेफिट्स और टैक्स फ्री रिटर्न PPF को लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए एक आदर्श निवेश बनाते हैं. PPF में निवेश करने पर इसकी मैच्योरिटी अमाउंट 15 साल बाद हासिल होती है. ऐसे में एक सवाल लोगों के जहन में जरूर रहता है कि आखिर इसमें कितने रुपये का इंवेस्टमेंट किया जाए. आइए जानते हैं इसके बारे में। (Public Provident Fund PPF)

 

सरकार की ओर से कई लंबी अवधि की निवेश स्कीम भी चलाई जा रही है, जिसमें लोग लंबे समय के लिए बचत और निवेश कर सकते हैं. इन्हीं स्कीम में से एक PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है.

 

पीपीएफ PPF

 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस स्कीम में 15 सालों तक निवेश करने की सुविधा दी जाती है. इस स्कीम में निवेश करने पर PPF अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल के बाद होती है. वहीं अगर 15 साल बाद भी इस स्कीम को आगे जारी रखनी है तो PPF अकाउंट को पांच-पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. (Public Provident Fund PPF)

 

पीपीएफ PPF अकाउंट

 

वहीं इस स्कीम में खाता खुलवाने को लेकर भी कुछ नियमों का पालन करना होता है. वहीं भारतीय नागरिक PPF अकाउंट ओपन कर सकता है. अगर कोई एनआरआई या एचयूएफ PPF अकाउंट खुलवाना चाहता है तो वो नहीं खुलवा पाएगा. इसके साथ ही बच्चों के नाम पर PPF खाता खुलवाने पर कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

 

PPF में इंवेस्टमेंट

 

PPF के जरिए लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और टैक्स में भी छूट हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. हालांकि PPF में निवेश करने वालों को नए साल पर एक अहम जानकारी को जान लेनी चाहिए. इससे कई सारी चीजें आसान भी हो सकती है.

 

खोल सकते हैं एक अकाउंट 

 

दरअसल, नए साल पर ये जानकारी जान लेनी चाहिए कि सार्वजनिक भविष्य निधि यानी PPF में एक व्यक्ति एक बार ही अकाउंट खोल सकता है. वहीं 12 दिसंबर 2019 के बाद खोले गए एक से ज्यादा PPF खाते को बंद कर दिया जाएगा और कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा कई PPF खातों को मर्ज करने की भी मनाही है.

 

PPF अकाउंट ओपनिंग 

 

अगर PPF खाता बच्चों के नाम पर खोलना चाहते हैं तो दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के नाम पर PPF खाता नहीं खोल सकते हैं. लेकिन अगर यह राशि माता-पिता/अभिभावक को दी जाती है तो वो अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर खाता खोल और संचालित कर सकते हैं. ऐसे में PPF खाता खोलते वक्त इस कंडीशन का ध्यान रखा जाना चाहिए. (Public Provident Fund PPF)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Teachers DA Hike: बड़ी खुशखबरी… CM ने किया ऐलान….. शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button