.

Rajasthan Public Service Commission : वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत एग्जाम 12 फरवरी से, कल से मिलेगी आवंटित जिले की जानकारी, 3 दिन पहले डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Rajasthan Public Service Commission : जयपुर | [जॉब बुलेटिन] |  Senior teacher Sanskrit exam from February 12, information about the allotted district will be available from tomorrow, admit card will be downloaded 3 days before.

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा । परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 5 फरवरी 2023 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी। (Rajasthan Public Service Commission)

 

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओं पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकेगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें। (Rajasthan Public Service Commission)

 

परीक्षा कार्यक्रम

 

  1. परीक्षा के सुगम संचालन हेतु 6 विषयों को दो ग्रुपों में वर्गीकृत किया गया है। ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी तथा ग्रुप-बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित एवं अंग्रेजी विषय रखे गए हैं।
  2. सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को ग्रुप-ए के लिए प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं ग्रुप-बी के लिए दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जाएगा।
  3. 13 फरवरी 2023 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  4. 14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  5. 15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। (Rajasthan Public Service Commission)
Indian Army Agniveer Bharti Notification 2023 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें पद, योग्यता समेत 10 खास बातें, कल से करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

recruitment of wildlife inspectors : हरियाणा में वन्य प्राणी निरीक्षकों की होगी भर्ती; पहली बार महिलाओं को भी मिलेगा मौका, टेस्ट में स्पीड वॉकिंग भी हुई शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button