recruitment of wildlife inspectors : हरियाणा में वन्य प्राणी निरीक्षकों की होगी भर्ती; पहली बार महिलाओं को भी मिलेगा मौका, टेस्ट में स्पीड वॉकिंग भी हुई शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

recruitment of wildlife inspectors : चंडीगढ़ | [जॉब बुलेटिन] | Wildlife inspectors will be recruited in Haryana; For the first time, women will also get a chance, speed walking is also included in the test.
हरियाणा सरकार जल्द ही वन्य प्राणी निरीक्षक के खाली पदों को भरने जा रही है। कैबिनेट में नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव के बाद पहली बार सरकार महिलाओं को भी मौका देगी। नियुक्ति में अनिवार्य शारीरिक मानदंड में बदलाव करते हुए स्पीड वॉकिंग टेस्ट को शामिल किया गया है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग शारीरिक मापदंड तय किया गया है। (recruitment of wildlife inspectors)
तय नहीं था शारीरिक मापदंड
हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिरक्षण विभाग में वन्य प्राणी निरीक्षक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड तय नहीं है। वन्य प्राणी रक्षक की नियुक्ति में न्यूनतम शारीरिक मानदंड निर्धारित तो थे लेकिन इसमें स्पीड वॉकिंग टेस्ट नहीं था। साथ ही महिला उम्मीदवार का कोई प्रावधान नहीं था, इसलिए इन नियमों में संशोधन किया गया है। (recruitment of wildlife inspectors)
4 घंटे में 25 किमी होगा वॉकिंग टेस्ट
संशोधन के बाद अब पुरुषों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड के तहत कद 168 सेमी, छाती बिना फुलाए 79 सेमी और छाती फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए। महिला के लिए कद 155 सेंटीमीटर की है। साथ ही पुरुषों के लिए 25 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर वॉकिंग टेस्ट 4 घंटे में पूरा किया जाना है। (recruitment of wildlife inspectors)