.

Sarkari Naukri 2023 : 1 लाख 40 हजार सैलरी पाने का मौका इस सरकारी कंपनी में मिल सकता है, जल्द करें, जानें पूरी डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Sarkari Naukri 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | You can get a chance to get 1 lakh 40 thousand salary in this government company, hurry up, know the complete details.

 

भारतीय पटसन (जूट) निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से करना है।

 

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स सहित इस पते पर भेजना है- सीनियर मैनेजर (एचआर), भारतीय पटसन निगम लिमिटेड, 15N, नीलसेन गुप्ता सारेनी, कोलकता–700087। नोटिस के अनुसार, पटसन निगम लिमिटेड में कुल 11 वैकेंसी है। इसके लिए उम्र सीमा अधिकतम 35 साल है।

 

वैकेंसी डिटेल

 

असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन/मार्केटिंग)-4

 

असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)-4

 

असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)-3

 

कितनी मिलेगी सैलरी

 

भारतीय पटसन निगम लिमिटेड (Sarkari Naukri 2023) में असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान होगा 40,000-1,40,000/- रुपये।

 

जरूरी शैक्षिक योग्यता

 

असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन/मार्केटिंग)-जूट टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव जरूरी है।

 

असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)- बीकॉम फर्स्ट क्लास या एमकॉम किया होना चाहिए। साथ ही किसी पीएसयू या बड़े कॉमर्शियल ऑर्गनाइजेशन में 2 साल कॉमर्शियल अकाउंट हैंडल करने का अनुभव होना (Sarkari Naukri 2023) चाहिए।

 

असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)-ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ में किसी पीएसयू में मैनपावर प्लानिंग, भर्ती, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, वेज एडमिनिस्ट्रेशन, इंडस्ट्रियल रिलेशन, ट्रेड यूनियन निगोशिएशन, वेलफेयर आदि काम का अनुभव होना चाहिए। (Sarkari Naukri 2023)

 

ये खबर भी पढ़ें:

bagless school : बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा उन्हें व्यावहारिक, व्यवसायिक, विभिन्न कला- संस्कृति का ज्ञान भी देना अति आवश्यक – शिक्षक कलेश्वर साहू | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

ગુજરાત સરકારી નોકરી ભરતી 2023 : गुजरात सरकार में सेवा के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित ..
READ

Related Articles

Back to top button