.

SECL Recruitment 2023 : कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 400 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्ती, आवेदन आज से | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

SECL Recruitment 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Recruitment for more than 400 posts in Coal India’s subsidiary company South Eastern Coalfields Limited, application from today.

 

Online bulletin dot in: कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सर्वेयर, माइनिंग सरदार और अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। माइनिंग सरदार की 350 और डिप्टी सर्वेयर की 55 वैकेंसी हैं।

 

Online आवेदन की प्रक्रिया secl-cil.in पर आज 3 फरवरी से शुरू होगी। Online आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है। फीस का भुगतान 24 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है। भरा हुए आवेदन पत्र की कॉपी डाक से भी भेजनी होगी। यह 7 मार्च तक दिए गए पते पर पहुंच जानी चाहिए।  (SECL Recruitment 2023)

 

शैक्षिक योग्यता

 

माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी

10वीं पास, एवं माइनिंग सरदारशिप सर्टिफिकेट। फर्स्ट एड एंड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट ।

या

10वीं पास, एवं माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा,  ओवरमैन सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी।

डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी

10वीं पास। सर्वे सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी।

 

आयु सीमा

 

18 से 30 साल। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।(SECL Recruitment 2023)

 

नोटिफिकेशन यहां देखें 

 

सैलरी

 

माइनिंग सरदार- 31852.56 रुपये प्रति माह

डिप्टी सर्वेयर-31852.56 रुपये प्रति माह

 

आवेदन फीस

 

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी – 1180

एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।

 

परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।(SECL Recruitment 2023)

 

ये खबर भी पढ़ें:

TNPSC CESS 2023: टीएनपीएससी में कई पदों की 1083 रिक्तियों पर भर्ती, इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन, देखिए डिटेल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button