.

चुनाव से पहले नोटिफिकेशन देख युवाओं के खिले चेहरे, Government Job: Rajasthan में 31,827 पदों पर होगी भर्ती, इस विभाग के भरे जाएंगे पद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

जयपुर | [जॉब बुलेटिन] | Seeing the notification before the election, the faces of the youth were bright, Government Job: 31,827 posts will be recruited in Rajasthan, the posts of this department will be filled.

 

Rajasthan में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। Rajasthan में सालों से रिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पद भरे जाएंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 31,827 पदों पर भर्तियां होंगी। मुख्यमंत्री ashok gahlot ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

 

स्वास्थ्य विभाग में 1765 चिकित्सक, 7860 नर्सिंग ऑफिसर, 2880 फार्मासिस्ट, 3739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1090 सहायक रेडियोग्राफर और 2205 लैब टेक्नीशियन सहित 19,539 नियमित पद और 12,288 संविदा पद शामिल हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेस, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती होगी।

 

बजट घोषणा में होगा क्रियान्वयन

 

रिक्त संविदा पदों पर Rajasthan कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी। इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च 2020 से मार्च 2022 तक संविदा, तदर्थ आवश्यक अस्थायी आधार पर कार्यरत रहे और वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

 

संविदा, आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 और तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे। विभाग का कहना है कि इन भर्तियों से मुख्यमंत्री की मेडिकल हेल्थ वॉलेन्टियर फॉर्स के गठन की बजट घोषणा का क्रियान्वयन होगा।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकारी कंपनी में 12वीं पास के लिए निकली है भर्ती, Government Jobs 2023: हर महीने 34,000 रुपए तक कमाने का मौका | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button