Teachers Vacancy in Govt Schools: स्कूलों में शिक्षकों के 16000 से अधिक पद खाली, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | The High Court on Tuesday ordered the Delhi government and the municipal corporation to inform it about the status of vacant posts of teachers in schools and the steps taken to fill them.
Teachers Vacancy in Govt Schools: उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार और नगर निगम को स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की स्थिति और इसे भरने के लिए उठाए गए कदमों को बताने का आदेश दिया है। इससे पहले, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने न्यायालय को बताया कि उसके स्कूलों में 16 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। कुल रिक्तियां 16 हजार 546 हैं, इनमें करीब तीन पद लाइब्रेरियन के हैं।
उच्च न्यायालय ने गैर सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद खाली है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। (Teachers Vacancy in Govt Schools)
शिक्षा निदेशालय की ओर से उच्च न्यायालय को दी गई जानकारी के अनुसार लाइब्रेरियन सहित दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कुल क्षमता 53933 है। इनमें से 16546 पद रिक्त हैं। सबसे अधिक टीजीटी के 10,956 पद खाली हैं। जबकि दिल्ली सरकार के करीब 1000 स्कूलों में महज 2 योगा शिक्षक हैं। (Teachers Vacancy in Govt Schools)
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।