TSPSC Recruitment 2022-23: Job Bulletin: ड्रग्स इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, 1,27,310 रुपये तक मिलेगी सैलरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | TSPSC Recruitment 2022-23: Job Bulletin: : TSPSC (तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन) ने राज्य में ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में ड्रग्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 जनवरी 2023 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
TSPSC ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2022-23 नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है वह पहले भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
जानें- पदों के बारे में
ड्रग्स इंस्पेक्टर के 18 पदों पर भर्ती निकली है।
जरूरी तारीख
- आवेदन करने की तारीख- 16 दिसंबर 2022
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 जनवरी 2023
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फार्मेसी (OR) फार्मास्युटिकल साइंस या फार्मा. डी में डिग्री होनी चाहिए। कानून द्वारा भारत में स्थापित विश्वविद्यालय से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन में मेडिसिन की डिग्री ली हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
जानें- चयन प्रक्रिया के बारे में
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) में मई/जून 2023 में आयोजित होने की संभावना है और आयोग के पास परीक्षा आयोजित करने का अधिकार होगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
बता दें, परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। हॉल टिकट परीक्षा से 7 दिन पहले से डाउनलोड किया जा सकता है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 44 साल होनी चाहिए।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 51,320 से 1,27,310 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी
ऐसे करना है आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते है।
वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फिर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 05 जनवरी 2023 है।
नोट– आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दर्ज करे। ताकि OTP/SMS सही प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें: