.

आंगनबाड़ी केंद्र में निकली है वैकेंसी, कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित | Anganwadi Bharti 2023

रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | In Chhattisgarh’s Surajpur district, 6 posts of Anganwadi worker and 25 posts of assistant are vacant. For the appointment of Mansevi Anganwadi workers, assistants, applications from eligible women candidates are to be invited in the prescribed form from 28 February 2023 to 14 March 2023 till 05.30 pm in the office of Project Officer Integrated Child Development Services Project, Surajpur.

 

Online bulletin dot in : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 6 एवं सहायिका के 25 पद रिक्त है। पद पूर्ति के लिए मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने के लिए पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 28 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।(Anganwadi Bharti 2023)

 

आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति के लिए रिक्त पद इस प्रकार है। आंगनबाडी केन्द्र का नाम, शिवनन्दनपुर तलवापारा 02, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, केशवनगर खास 02, केषवनगर महादेवपरा 03, नरेषपुर खास, कार्यकर्ता, राजापुर तालाडांड (मिनी), मिनी कार्यकर्ता।(Anganwadi Bharti 2023)

 

पचिरा खालपारा, पचिरा गोंडपारा, गिरवरगंज खास, गिरवरगंज महादेवपारा, कुजंनगर झारपारा, हर्राटिकरा जूनाढोढीपरा, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, पर्री सड़कपारा, नेवरा 01, झांसी खास, उचडीह खास, लोधिमा खास, झांसी हर्रापारा 01, जोबगा पण्डोपारा, पोडी खास, सलका खास, केशवनगर आदर्शनगर, सतपता यादवपारा 01, सतपता यादवपारा 2, सपकरा 01, रतनपुर पिपरपारा, बेलटिकरी खजूरपारा 01, ऊँचडीह बैगापारा, डुमरिया मांझापारा, षिवनंदनपुर भातुपारा 01, आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।(Anganwadi Bharti 2023)

 

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। ऑगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत प्रमाणित तालिका विकास खण्ड ​शिक्षा अधिकारी के काउन्टर सिग्नेचर के साथ सलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।(Anganwadi Bharti 2023)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकार ने दी छूट, अब इन लोगों को पैन से आधार लिंक करना जरूरी नहीं | Aadhaar-Pan Linking Updates

 


Back to top button