.

Western Coalfields Limited : WCL में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 34 हजार 3 सौ 91 रुपए तक मिलेगी सैलरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Western Coalfields Limited : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] |  Vacancy for 10th pass youth in WCL, candidates up to 30 years of age will be able to apply, salary up to Rs 34 thousand 3 hundred 91.

 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने 135 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। (Western Coalfields Limited)

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

माइनिंग सरदार – 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।

 

सर्वेयर – 10वी पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।

 

आयु सीमा

 

भर्ती प्रक्रिया में 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

सैलरी

 

माइनिंग सरदार के पद पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 31,852 रुपए और सर्वेयर के पद पर 34,391 रुपए सैलरी दी जाएगी। (Western Coalfields Limited)

 

सिलेक्शन प्रोसेस

 

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट का रहेगा।

 

आवेदन शुल्क

 

135 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1180 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम उम्मीदवार को शुल्क नहीं देना होगा। (Western Coalfields Limited)

 

कैसे करें आवेदन

 

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाएं।

12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 35 हजार सैलरी | Utkarsh Small Finance Bank Bharti 2023
READ

होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं।

अब संबंधित पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

अब मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

 

भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

 

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सवर्ण आरक्षण पर आए फैसले के पीछे है; वर्ग संघर्ष में क्रियाशील सोच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

सवर्ण आरक्षण पर आए फैसले के पीछे है; वर्ग संघर्ष में क्रियाशील सोच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

सवर्ण आरक्षण पर आए फैसले के पीछे है; वर्ग संघर्ष में क्रियाशील सोच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

सवर्ण आरक्षण पर आए फैसले के पीछे है; वर्ग संघर्ष में क्रियाशील सोच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

सवर्ण आरक्षण पर आए फैसले के पीछे है; वर्ग संघर्ष में क्रियाशील सोच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button