मिलेगी 53000 तक सैलरी, Job Vacancy In TMC: TMC में निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Job Bulletin: Will get salary up to 53000, Job Vacancy in TMC: Bumper recruitment has come out in TMC, apply like this.
टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) में लोअर डिवीजन क्लर्क, अटेंडेंट, ट्रेड हेल्पर और नर्स पदों पर कुल 360 वैकेंसी है। यदि आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो टाटा मेमोरियल सेंटर की वेबसाइट पर जाकर करना है। (Job Vacancy In TMC)
इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है। नोटिस के अनुसार, टाटा मेमोरियल सेंटर में लोअर डिवीजन क्लर्क, अटेंडेंट, ट्रेड हेल्पर और नर्स के पदों पर भर्तियां होंगी। (Job Vacancy In TMC)
वैकेंसी डिटेल
- लोअर डिवीजन क्लर्क-18 पद
- अटेंडेंट-20
- ट्रेड हेल्पर-70
- नर्स ए- 212
- नर्स बी- 30
- नर्स सी-55
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क-किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में तीन महीने का एमएस-सीआईटी या कंप्यूटर कोर्स किया हो। कंप्यूटर या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री वाले उम्मीदवारों को 3 महीने के कंप्यूटर कोर्स से छूट दी गई है। (Job Vacancy In TMC:)
नर्स–
उम्मीदवारों को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्लस डिप्लोमा इन ओन्कोलॉजी नर्सिंग के साथ 50 बेड वाले अस्पताल में 1 साल का क्लिनिकल अनुभव या बेसिक या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ कम से कम 50 बेड के हॉस्पिटल में 1 साल का क्लिनिकल अनुभव होना चाहिए। (Job Vacancy In TMC)
अटेंडेंट
उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही एक साल का अनुभव होना चाहिए।
ट्रेड हेल्पर
10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी
- लोअर डिवीजन क्लर्क-19900 रुपये
- अटेंडेंट-18000 रुपये
- ट्रेड हेल्पर-18000 रुपये
- नर्स ए- 44900 रुपये
- नर्स बी-47900 रुपये
- नर्स सी-53100 रुपये
ये खबर भी पढ़ें: