.

आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ऐसे करें अप्लाई | Anganwadi JOB

Anganwadi JOB Vacancy has come out in Anganwadi center : भिलाई | [जॉब बुलेटिन] | According to the instructions of the Ministry of Women and Child Development, Government of Chhattisgarh, recruitment is to be done on the vacant posts of Anganwadi workers and assistants. Please inform that ward no. of Municipal Corporation Bhilai. 22, 18, 33, 48, 17, 11, 29 and Ward no. 20 respectively (Anganwadi JOB) Anganwadi Center Atal Awas Kurud, Ambedkar Nagar Camp 1, Santoshipara-2, Khursipar Zone 3 Cr. 1, Anand Chowk Supela, Sunder Nagar Kohka, Vrindanagar 1 and Utkal Nagar posts are vacant for Anganwadi workers and assistants.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निर्देश के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulletin.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है.(Anganwadi JOB)

Anganbadi Recruitment

बता दें कि नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रं. 22, 18, 33, 48, 17, 11, 29 और नगर पालिका निगम रिसाली के वार्ड क्रं. 20 के क्रमशः आंगनबाड़ी केंद्र अटल आवास कुरूद, अम्बेडकर नगर कैंप 1, संतोषीपारा -2, खुर्सीपार जोन 3 क्रं. 1, आनंद चौंक सुपेला, सुंदर नगर कोहका, वृंदानगर 1 व उत्कल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त है।(Anganwadi JOB)

 

इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते है। 4 मई से 19 मई तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 1 में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं।(Anganwadi JOB)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नहीं कम हो रहा मोटापा! आज ही खाली पेट ये बीज एक चम्मच पानी में घोलकर पीयें, शौच के रस्ते निकल जाएगी गंदगी और शरीर की चर्बी | Ajwain Seeds For Weight Loss


Back to top button