.

कितना शक्तिशाली था चोल साम्राज्य, 500 करोड़ की Ponnyine Selvan देखने से पहले जान लीजिये चोल साम्राज्य की कहानी | History Of Chola Dynasty

Is Ponniyin Selvan Based On Real Events : मुंबई| [मनोरंजन बुलेटिन] | Mani Ratnam is one of the famous director of the film industry. He is often in discussion about his films. At present, he is in headlines these days for his upcoming film “Ponniyin Selvan”. Recently the trailer of this film was also released. Which people liked a lot. And now the fans are appreciating its stunning visuals.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मणिरत्नम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं. वह अकसर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “पोन्नियिन सेल्वन” को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गाया था. जो लोगों को काफी पसंद आया था. और अब फैंस इसके शानदार विजुअल की काफी तारीफे कर रहे हैं. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

फिल्म पोनियन सेलवन पार्ट 1 यानी PS-1 रिलीज के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया है. जितनी बड़ी इस फिल्म की कहानी है उतना ही बड़ा इसका बजट है और उससे कई गुना ज़्यादा बड़ा चोल साम्राज्य था जिसपर PS 1 और PS 2 आधारित है. 500 करोड़ रुपए के मेगा बजट से बनी पोनियन सेलवन पार्ट 1-2 कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवल ‘Ponniyin Selvan’ पर आधारित है. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

यह नॉवल दक्षिण भारत के महान राजवंश ‘चोल साम्राज्य’ पर आधारित एक काल्पनिक मैगजीन है. फिल्म की कहानी नॉवल ‘Ponniyin Selvan’ के बताए गए चोल साम्राज्य के शासक अरुलमोजहि वर्मन पर आधातित जिन्हे चोल राजा के नाम से जाना जाता है. मनिरन्त्म की फिल्म उसी चोल साम्राज्य पर बेस्ड है. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

चोल साम्राज्य का इतिहास

 

बात है 9वीं शताब्दी की, जब चोल डायनेस्टी की स्थापना पल्लवों को हराकर हुई थी. चोल से पहले दक्षिण भारत में पल्ल्वों का शासन था. चोल वंश की स्थापना विजयालय चोल ने की थी. चोल साम्राज्य की राजधानी तंजौर हुआ करती थी. 13वीं शताब्दी तक जबतक पंड्या साम्राज्य का आना नहीं हुआ था तबतक चोल का शासन फल फूल रहा था. दुनिया में सबसे लब्मे वक़्त तक शासन करने वाला चोल साम्राज्य ही था. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

चोल साम्राज्य में ना सिर्फ पूरा दक्षिण भारत, बल्कि श्रीलंका, थाईलैंड और मलेशिया में भी कब्जा था. चोल के कूटनीतिक संबध चीन तक पहुंच चुके थे. चोल साम्राज्य के पास शक्तिशाली जहाज थे जिनकी मदद से वो दूसरे देशों में जाकर वहां अपना शासन कायम करते थे. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

चोल साम्राज्य की कहानी

 

पूरे तमिल में चोल का साम्राज्य फ़ैल चुका था, कई चोल राजा आए और चले गए. जब परांतक प्रथम का शासन हुआ तो चोल वंश को टक्कर देने के लिए राष्ट्र कूट शासक कृष्ण तृतीय आया. और उसने चोल साम्राज्य को परास्त कर दिया। मगर जब कृष्ण तृतीय की मौत हुई तो चोल साम्राज्य फिर से खड़ा हो गया और दशकों तक राज करते रहे. चोल वंश के सबसे पराक्रमी राजा का नाम अरुलमोजहि वर्मन था जिन्हे चोलो ने अपना प्रथम राजा घोषित किया था. उनके बाद विजयालय, आदित्य 1, और राजेंद्र चोल महान शासक कहलाए. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

चोल साम्रज्य ने क्या किया था

 

चोलों के शासन से पूरा दक्षिण भारत खिल उठा था, यहां समाज और संस्कृति का बड़े पैमाने में विकास हुआ था. इस युग में विशाल सुंदर कलाकृत्यों से मंदिरों का निर्माण हुआ और वहीं धर्मिक बैठकें होती थीं. युद्ध और राजनितिक कलह के वक़्त भी मंदिर सबसे सुरक्षित स्थान हुआ करते थे, चोलों द्वारा बनवाए गए श्रीरंगम मंदिर आज भी आकर्षण का केंद्र है. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

 

चोलों ने कला, धर्म और साहित्य को बहुत महत्व दिया था, कावेरी नदी के तट पर कई शिव मंदिरों का निर्माण हुआ था, साथ में ब्रहदेव मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, गंगईकोंड चोलमपुर मंदिर जैसे चोल मंदिरों ने द्रविड़ वास्तुकला को शिखर तक पहुंचाने का काम किया था. (Is Ponniyin Selvan Based On Real Events)

History Of Chola Dynasty

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! एक माह का अतिरिक्त वेतन समेत कई मांगों पर बनी सहमति | Employees News


Back to top button