.

Job Bulletin: Jobs In Central School: केंद्रीय विद्यालय में निकली 13000 तक की वैकेंसी, 5 दिसंबर तक है लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Job Bulletin: Jobs In Central School: अगर आप बेरोजगार हैं और आप सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन करें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।

 

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देश के 1252 केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा कई नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती भर्ती होगी।

 

केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर कुल 13 हजार 393 वैकेंसी की घोषणा की है। इसमें से 11 हजार 744 वैकेंसी प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और संगीत शिक्षक, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों पर है। शेष वैकेंसी नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों के लिए है।

 

केवीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी और 26 दिसंबर तक चलेगी। आवेदन केवीएस की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।

केवीएस भर्ती 2022 : वैकेंसी डिटेल

 

  • प्राइमरी टीचर- 6414

 

  • पीजीटी- 1409

 

  • टीजीटी- 3176

 

  • प्राइमरी टीचर म्युजिक- 303

 

  • प्रिंसिपल- 239

 

  • वाइस प्रिंसिपल- 203

 

  • कुल वैकेंसी- 11744

केवीएस भर्ती 2022 : नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी

 

  • असिस्टेंट कमिश्नर- 52

 

  • लाइब्रेरियन- 355

 

  • फाइनेंस ऑफिसर- 6

 

  • असिस्टेंट इंजीनियर- 2

 

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156

 

  • सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट- 322

 

  • जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट-702

 

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 54

 

  • कुल- 1649

 

केवीएस भर्ती 2022 : कौन कर सकेगा आवेदन ?

 

  • प्राइमरी टीचर- उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए.

 

  • टीजीटी- बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.

 

  • पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:

यह आबादी पर चर्चा करने का समय है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button