.

केले की खेती के लिए किसानों को मिलेगा 62,500 रुपए का अनुदान, यहां जानें कौन होगा पात्र | government scheme

Farmers are being encouraged by the government to cultivate profitable crops so that their income can increase. For this, they are provided the benefit of grant for cultivation of various types of crops. For this, many beneficial schemes have been run by the government. By taking advantage of these schemes, farmers can get grants from the government for the production of special crops. In this series, farmers are being given a grant of Rs 62,500 per hectare by the Bihar government for banana cultivation. For this, farmers will have to plant only banana plants prepared by tissue culture method in their fields. Explain that the production of bananas prepared by tissue culture method is better than normal bananas. That’s why the government is providing the benefit of subsidy to the farmers only on transplanting bananas prepared by tissue culture method. If you want to cultivate banana by tissue culture method, then you can get the benefit of subsidy from the government by applying in this scheme. (government scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार की ओर से किसानों को लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। इसके लिए उन्हें कई प्रकार की फसलों की खेती के लिए अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान सरकार से विशेष फसल उत्पादन के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से किसानों को केले की खेती (banana cultivation) के लिए 62,500 रुपए प्रति हैक्टेयर का अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को टिश्यू कल्चर पद्धति से तैयार केले के पौधे ही अपने खेत में रोपने होंगे। बता दें कि टिश्यू कल्चर पद्धति से तैयार किए गए केले का उत्पादन सामान्य केले से बेहतर होता है। इसलिए सरकार टिश्यू कल्चर पद्धति से तैयार केले की रोपाई पर ही किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। यदि आप टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती करना चाहते हैं तो आप इस योजना में आवेदन करके सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

government schemes

आज हम ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन  के माध्यम से आपको टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती पर सब्सिडी के तहत क्या है टिश्यू कल्चर तकनीक, केले की खेती के लिए कितनी मिल सकती है सब्सिडी, केले की खेती में कितनी आती है लागत, केले की खेती से कितना हो सकता है मुनाफा, सब्सिडी के लिए कैसे करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों या कागजातों की आवश्यकता होगी, आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं केल की खेती के लिए सब्सिडी से संबंधित पूरी जानकारी।(government scheme)

 

क्या है केले की टिश्यू कल्चर तकनीक (What is Tissue Culture Technique?)

 

टिश्यू कल्चर पद्धति (tissue culture technique) के तहत पौधे के ऊतकों का एक छोटा टुकड़ा उसके बढ़ते हुए ऊपरी हिस्से से लिया जाता है। इस टिश्यू के टुकड़े को एक जैली में रखा जाता है जिसमें पोषक तत्व और प्लांट हार्मोन्स होते हैं। ये हार्मोन्स पौधे के ऊतकों में कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करते हैं और इनसे कई कोशिकाओं का निर्माण होता है। इस तरह यह तकनीक केले की खेती में काफी लाभकारी साबित हो रही है। इस तकनीक के इस्तेमाल से केले की फसल, परंपरागत तरीके के मुकाबले करीब 60 दिन पहले प्राप्त हो जाती है और उत्पादन भी ज्यादा मिलता है। इस तरह केले में टिश्यू कल्चर तकनीक का इस्तेमाल किसानों के लिए लाभ का सौंदा साबित हो रहा है। इस पद्धति की खास बात ये हैं कि इसके प्रयोग से केले की फसल को कीट-रोग आदि नहीं लगते हैं जिससे केले का बेहतर उत्पादन प्राप्त होता है।    (government scheme)

 

केले की खेती पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy on Banana Cultivation)

 

बिहार सरकार की ओर से टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह किसानों को अधिकतम 62,500 रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। ये सब्सिडी किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी। इसमें पहले साल 75 प्रतिशत और दूसरे साल 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उद्यानकी विभाग की ओर से किसानों को टिश्यू कल्चर पद्धति से तैयार किए गए पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बिहार सरकार कृषि विभाग उद्‌यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा कि केला (टिश्यू कल्चर) की खेती करने वाले किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी। केला (टिश्यू कल्चर) की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान देगी।

 

केले की खेती में कितनी आएगी लागत (Banana Farming Cost)

 

यदि किसान टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती करते हैं तो उसके लिए विभाग की ओर से प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 1,25,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

 

केले की खेती से कितना हो सकता है मुनाफा (Profit from Banana Farming)

 

केले की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब एक से सवा लाख रुपए तक की लागत आती है। इसके एक हेक्टेयर में करीब 3080 पौधे लगते हैं। 16 माह की इस फसल में यदि तीन हजार पौधे भी तैयार हो जाते हैं तो आपको इसके एक पेड़ से करीब 250 रुपए के केले मिलेंगे। इस तरह तीन हजार पेड़ों से आपको करीब साढे़ सात लाख रुपए का उत्पादन प्राप्त हो जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे साल आपको केले की पौध नहीं लगानी पड़ेगी और आपको फल मिलता रहेगा। इस तरह केले की खेती से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है।(government scheme)

 

केले की खेती पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

 

टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती के लिए आवेदन हेतु आपको बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें आपको एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आवेदन करना होगा। योजना के तहत आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के सहायक निदेशक उद्‌यान से संपर्क कर सकते हैं।  (government scheme)

 

केले की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

 

किसानों को सरकारी योजनाओं में सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं…

 

  1. आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  2. आवेदन करने वाले किसान के खेती की जमीन के कागजात
  3. आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  4. किसान का बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी आदि।

 

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

किसानों के खाते में इस दिन आएगी 14वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल | PM Kisan Yojana


Back to top button