.

बुजुर्गों किसानों से लेकर आम नागरिकों के लिए SBI लाया है शानदार स्कीम, मिलेगा तगड़ा फायदा, जाने योजना से जुडी सारी डिटेल… SBI Best Return Scheme

ToP News : SBI Best Return Scheme :

 

 

ToP News : SBI Best Return Scheme : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क :  भारतीय स्टेट बैंक ने SBI WeCare के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. यह एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए हाईएस्ट ब्याज दर देती है. एसबीआई वीकेयर को अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करके वरिष्ठ नागरिकों की आय की सुरक्षा के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. (SBI Best Return Scheme)

 

दरअसल, एसबीआई बुजुर्गों को अधिक ब्याज दर देने वाली एफडी स्कीम वीकेयर में निवेश करने को कहा है. बैंक ने वीकेयर एफडी स्कीम में निवेश की समयसीमा को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत कलश में निवेश कर मुनाफा कमाने के लिए ग्राहकों से पेशकश की है. निवेशक 13 महीने में 78 हजार रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. (SBI Best Return Scheme)

 

प्रमुख सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी पॉपुलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है । भारतीय स्टेट बैंक में खाता रखने वाले बुजुर्गों किसानों या आम नागरिकों के लिए रकम निवेश कर गारंटी मोटी बचत करने का मौका है. (SBI Best Return Scheme)

 

  • SBI वीकेयर एफडी पर ब्याज दर : बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट के अनुसार SBI WeCare पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी है.

 

  • SBI वीकेयर में निवेश की आखिरी तारीक : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही थी. अब इस स्कीम में निवेश के लिए 30 सितंबर 2024 तक समयसीमा को बढ़ा दिया गया है. यह एफडी स्कीम नई डिपॉजिट के साथ ही मेच्योर डिपॉजिट के रिन्यूवल के लिए भी उपलब्ध है. (SBI Best Return Scheme)

 

  • SBI अमृत कलश FD स्कीम : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत कलश एफडी स्कीम में भी निवेश की समयसीमा को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों के टेन्योर वाली अमृत कलश एफडी स्कीम पर 7.10% की ब्याज दर दी जा रही है. जबकि, सीनियर सिटीजंस को 400 दिनों के टेन्योर पर 7.60% की ब्याज दर दी जा रही है. (SBI Best Return Scheme)

 

  • इस तरह मिलेगा 78 हजार रुपये मुनाफा : मान लो अगर सीनियर किसान या सीनियर सिटीजंस (FD scheme for senior citizens) एसबीआई की 400 दिन यानी करीब 13 महीने के टेन्योर वाली एफडी में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन्हें 7.60 फीसदी का गारंटी रिटर्न मिलेगा. (SBI Best Return Scheme)

 

  • निवेशरकम – 10,00,000

 

  • समय सीमा – 400 दिन (13 महीने 5 दिन)

 

  • ब्याजदर- 7.60 फीसदी पर ब्याज रकम 78,194 रुपये.

 

इस तरह से जमा की गई मूलधन राशि के साथ ब्याज रकम जोड़कर 13 माह 5 दिन में मिलने वाली कुल रकम 10,78,194 रुपये होगी.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SBI Best Return Scheme

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button