.

School Annual function: शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया….

School Annual function:

 

School Annual function: दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद, भिलाई जिला-दुर्ग के तत्वाधान में 10 फरवरी 2024 को विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी एवं छत्तीसगढ़ महतारी माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत से हुई. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया। मंच संचालन का कार्य सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने किया. (स्कूल का वार्षिक समारोह)

 

कक्षा पहिली से पाँचवीं के बच्चों ने हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी दोनों गानों में नृत्य पेश किये। सर्वप्रथम कक्षा पाँचवीं बालिका वर्ग से साक्षी साहू, चंचल, हेमप्रभा, मोनिका, प्राची एवं सुनैना ने मोगरा मोगरा….! और डोगरी म रे…..! गाने पर मनमोहक नृत्य पेश किये । तत्पश्चात गुंजन, मान्या, डॉली एवं कोनिका ने काने के बाली म…..! गाना पर बहुत हीं सुंदर नृत्य कर खूब तालियाँ बटोरी।(School Annual function)

 

संस्था प्रमुख वीरेंद्र कुमार पारकर द्वारा उत्सव में नृत्य करने वाले सभी बच्चों को संतावना राशी प्रदान कर प्रोत्साहित किये। इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद के समस्त शिक्षकगण, प्रधान पाठक वीरेन्द कुमार पारकर, प्रीतम कुमार साहू, निर्मला वर्मा, तिरनाथ यादव, कमलेश ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झरना देवांगन, रसोईया रेखा गुप्ता, सफाई कर्मचारी संतोषी हिरवानी, पालकगण, (School Annual function)

 

ग्रामीनजन एवं कक्षा पहिली से पांचवीं तक के समस्त विद्यार्थी देविका साहू, सोनम, संजना, मोनिका, दीपिका, पायल, पूर्वि, नव्या, साक्षी, रागिनी, रेशमी, ख्वाईश, मालती, श्रेया, तानिया, तोषिका एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। सहायक शिक्षक कमलेश ठाकुर द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।(School Annual function)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

School Annual function

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button