.

SDM Jyoti Maurya : मजदूर ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया टीचर…पत्नी ने ऐसी की बेवफाई, नौकरी लगते ही दूसरे संग हो गई फुर्र | CG news

Case like SDM Jyoti Maurya in Chhattisgarh too : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In Chhattisgarh Korba Korba district also the story of infidelity like SDM Jyoti Maurya is coming to the fore. I am Shanti Kumar Kashyap, father Raghunath Prasad Kashyap, aged about 38 years, resident of Housing Board Colony, Balco Nagar Tehsil and District Korba (Chhattisgarh), and that I got married on 06.05.2011 with teacher wife aged 34 years. It was completed with Hindu customs, during which 2 daughters were born in our married life.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ कोरबा कोरबा जिले में भी एसडीएम ज्योति मौर्या जैसे बेवफाई की कहानी सामने आ रही है आज कोरबा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे एक मजदूर पति ने अपनी बेवफा पत्नी पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचा हुआ था उसने बताया कि मैं शांति कुमार कश्यप, पिता रघुनाथ प्रसाद कश्यप, (SDM Jyoti Maurya) उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी- हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको नगर तह व जिला कोरबा (छ0ग0) का है, तथा जो कि मेरा विवाह दिनांक 06.05.2011 को शिक्षिका पत्नी उम्र 34. वर्ष के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था जो कि इस दौरान हमारी दोनों के दाम्पत्य जीवन में 2 पुत्री का जन्म हुआ।(SDM Jyoti Maurya)

 

यह कि मैं अपनी पत्नी को आगे की पढाई करवाया और शिक्षा कर्मी तृतीय वर्ग में नौकरी भी दौड़ धूप कर मैं अपने परिश्रम से नौकरी भी लगवा दिया, लेकिन उसका 02 वर्षों से किसी गैर पुरुष के साथ संबंध है मैं अपने ससुराल वालों को बताया कि आपकी बेटी गलत रास्ते में जा रही है और बल्कि उसके मायके वाले अपनी बेटी को समझाने के बजाये उसे मेरे प्रति और भड़का दिया और गलत निर्देश दिया गया।(SDM Jyoti Maurya) एवं बढ़ावा तथा सहयोग दिया गया। मेरी पत्नी शिक्षिका को अहकार व लालच में आकर अपने माता-पिता, भाई बहन के अनुसार उसके निर्देश पर चलने लगी। मेरी पत्नी मेरा अंकसूची, आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री पेपर व अन्य दस्तावेज व सोना-चांदी व अन्य सामान को भी लेकर चली गयी है। वर्तमान में मेरी पत्नी शिक्षिका जो कि एक शा. प्रा. स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है तथा उसका विकासखण्ड कोरबा है।(SDM Jyoti Maurya)

 

अब वह जीवित पति के रहते हुए व बिना तलाक हुए गैर पुरुष के साथ शारीकिर संबंध बनाकर 03 (तृतीय) बच्चा प्राप्त कर लिया गया है एवं परिवार परामर्श केन्द्र में झूठा बयान दिया गया, बालको थाना में झूठा एफ. आई. आर. किया गया, जिला सत्र न्यायालय कोरबा में झूठा बयान दिया एवं अपने पति को झूठा आरोप लगाया गया एवं पूरे परिवार एवं समाज में बदनाम किया गया।(SDM Jyoti Maurya) अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि मेरी पत्नी शिक्षिका होते हुए भी एक महिला रहते हुए भी अपनी मर्यादा का उल्लंघन करते हुए मर्यादा का उल्लंघन कर दिया एवं शासन-प्रशासन को गुमराह और अपने पति को धोखा एवं गुमराह किया है, उक्त परिस्थिति को देखते हुए मेरी पत्नी शिक्षिका के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए एवं उसके शासकीय सेवा से बर्खास्त करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।(SDM Jyoti Maurya)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SDM Jyoti Maurya

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

सावधान! साइबर ठग की आपके खाते पर है नजर, फर्जी बैंकिंग एप के जरिए हो रही ठगी, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार | Cyber Crime

 


Back to top button