.

बस एक सिग्नेचर और लोन सीधा आपके खाते में, जाने कैसे और क्या होता है सिग्नेचर लोन… Signature Loan

Business News: Signature Loan :

 

 

Business News: Signature Loan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने सिग्नेचर लोन के बारे में तो सुना ही होगा। आख़िर यह कैसा लोन है, जो बैंक किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर पर ही दे देते हैं? वे कौन से ग्राहक हैं जिन्हें बैंक से सिग्नेचर लोन का ऑफर मिलता है? (Signature Loan)

 

सिग्‍नेचर लोन को गुड फेथ लोन या कैरेक्‍टर लोन भी कहते हैं. यह भी एक तरह का पर्सनल लोन होता है, जिसे बैंक बिना किसी कोलैटरल के जारी करते हैं. यही वजह है कि इस लोन की ब्‍याज दर थोड़ी ऊपर होती है. हालांकि, इसकी ब्‍याज दर क्रेडिट कार्ड जैसे महंगे लोन से कम ही रहती है. (Signature Loan)

 

बैंक कब ऑफर करते हैं यह लोन – : किसी को भी सिग्‍नेचर लोन ऑफर करने से पहले बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्‍ट्री चेक करते हैं और जब उन्‍हें भरोसा हो जाता है कि लोन लेने वाले की इनकम इतनी है कि वह आसानी से चुका देगा. कई बार बैंक ऐसा करते हैं कि लोन लेने वाले के साथ एक गारंटर का सिग्‍नेचर भी लेते हैं. हालांकि, उन्‍हें तभी याद किया जाता है जब लोन लेने वाला डिफॉल्‍ट करता है. (Signature Loan)

 

रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है यह लोन – : सिग्‍नेचर लोन एक तरह से रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है. एक तो इसका पैसा जल्‍दी खाते में आ जाता है. दूसरा एक बार इस लोन को चुकाने के बाद आप दूसरा लोन भी अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं. सिग्‍नेचर लोन का रीपेमेंट पूरा होते ही इस खाते को बंद कर दिया जाता है. अगर ग्राहक चाहे तो इस खाते को बंद किए जाने से पहले बैंक से नया लोन भी ले सकता है. (Signature Loan)

 

कब उठा सकते हैं इसका फायदा -: सिग्‍नेचर लोन को किसी भी जरूरत के लिए लिया जा सकता है. चाहे घर की मरम्‍मत करानी है या अस्‍पताल का बिल भरना है अथवा घूमने या सैर-सपाटे में पैसा इस्‍तेमाल करना है, यह लोन कभी भी लिया जा सकता है. इस लोन की ब्‍याज दर कम होती है और इसे चुकाने के लिए बैंक की ओर से अच्‍छा-खास टाइम भी दिया जाता है. (Signature Loan)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Signature Loan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button