.

हैती में गृहयुद्ध से बिगड़े हालात, प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने पद से दिया त्यागपत्र

हैती

हैती से बड़ी खबर सामने आई है। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि गुयाना के राष्ट्रपति और कैरेबियन समुदाय (CARICOM) के वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अली ने की है। 74 साल के एरियल हेनरी ने कैरिकॉम नेताओं की ओर से हैती की स्थिति पर एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित करने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि हैती में बार-बार स्थगित चुनावों के बीच गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इस्तीफा हुआ स्वीकार

कैरेबियन समुदाय (CARICOM) के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अली ने उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "हम एक ट्रैन्सिशनल प्रेसिडेंटल काउंसिल की स्थापना और एक अंतरिम प्रधान मंत्री के नामकरण पर उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हैं।"

2021 में बने थे पीएम

जिमी "बारबेक्यू" चेरिज़ियर के नेतृत्व में गिरोहों के गठबंधन ने चेतावनी दी थी कि अगर हेनरी ने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो गृह युद्ध होगा। बता दें कि हेनरी 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की हत्या के बाद प्रधान मंत्री बने थे।


Back to top button