.

सीधे अकाउंट में आएंगे इतने लाख रुपए, DA के बाद अब TA में बढ़ोतरी | 7th Pay Commission DA Hike

7th Pay Commission DA Hike : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Central employees will get the gift of happiness… Recently, the Modi government has increased the dearness allowance. Due to this decision of the government, big money is going to come in the account of the employees. With this decision of the government, DA has increased to 42 percent for the employees. Along with this, there has been a bumper increase in the TA of the employees.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशियों की सौगात… हाल ही में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते का इजाफा कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को 42 फीसदी तक डीए बढ़ गई है। साथ ही कर्मचारियों के TA में भी बंपर इजाफा हो गया है। (7th Pay Commission DA Hike)

7th Pay Commission DA Hike

7th Pay Commission DA Hike आपको बतो दें कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 42 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिल रहा है। यानी इसका भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी में मिलेगा। यानी आपको जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा। (7th Pay Commission DA Hike)

 

लेवल 14 के कर्मचारियों की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को इसमें GP 10,000 रुपये हैं। इसके साथ ही बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपये से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसमें डीए और टीए का पैसा मिलाकर करीब 70,788 रुपये होगा। वहीं, पुराने महंगाई भत्ते से तुलना करें तो इस हिसाब से करीब 6056 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, 3 महीने के एरियर की बात करें तो पूरे 18,168 रुपये मिलेंगे। (7th Pay Commission DA Hike)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस प्रक्रिया के माध्यम से निकाल सकते हैं अपने फंसे हुए पैसे, जल्दी से ये दस्तावेज करें तैयार | Sahara India

 


Back to top button