.

चेहरे में जम गए है दाग और गन्दगी, तो अपनायें घर का बना यह टोनर, दमक-चमक उठेगा चेहरा | Homemade Toner

Homemade Toner : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] |  Toner is such a product which proves to be good for the face but very few people use it. Actually toner is applied after face wash. After washing the face, toner is put in cotton and rubbed on the face. With this, even after washing the face, the dirt that remains on the skin gets removed from the toner. Toners not only remove the dirt of the skin, but they also remove excess oil from the skin and the problem of open pores is removed.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टोनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो चेहरे के लिए अच्छा साबित होता है लेकिन कम ही लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. असल में टोनर को फेस वॉश के बाद लगाया जाता है. फेस वॉश कर लेने के बाद टोनर रूई में डालकर चेहरे पर मला जाता है. इससे चेहरा धोने के बाद भी त्वचा पर जो गंदगी बचती है वो टोनर से दूर हो जाती है. टोनर स्किन की गंदगी ही नहीं हटाते बल्कि इनसे त्वचा से एक्सेस ऑयल भी हटता है और ओपन पोर्स की दिक्कत दूर होती है. (Homemade Toner)

 

How To Make Toner At Home

 

टोनर को बाजार से भी खरीदा जाता है और घर पर भी टोनर बनाए जा सकते हैं. टोनर के इस्तेमाल से त्वचा के छिद्रों में गंदगी जमी नहीं रहती है और यह पोर्स को साफ करके जरूरत से ज्यादा बड़े छिद्रों को कम भी करते हैं. टोनर्स यूं तो हर स्किन टाइप के लिए अच्छे हैं लेकिन इनका बेहतरीन असर एक्ने वाली स्किन और ऑयली स्किन पर सबसे अच्छा दिखता है. यहां जानिए घर पर किस तरह बनाया जा सकता है त्वचा के लिए टोनर. (Homemade Toner)

 

चावल का टोनर

 

ड्राई स्किन के लोग इस टोनर को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे को निखारने और दाग-धब्बे हटाने में इस टोनर का खासतौर से अच्छा असर दिखता है. टोनर बनाने के लिए एक कप चावल को कुछ देर पानी में भिगोकर रखें. इस पानी को छानकर शीशी में भर लीजिए. चेहरे पर इस राइस टोनर (Rice Toner) का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है. (Homemade Toner)

 

ग्रीन टी का टोनर

 

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और त्वचा पर मॉइश्चर लॉक करने में मदद करती है. इसके इस्तेमाल से एक्सेस ऑयल कम होता है और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का भी सफाया हो जाता है. ग्रीन टी से टोनर बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स लेकर उन्हें एक कप पानी में डालकर उबाल लीजिए. उबल जाने पर इस पानी को ठंडा कीजिए और छानकर किसी भी शीशी में भर लीजिए. फेस वॉश (Face Wash) करने के बाद इस ग्रीन टी टोनर को रूई या कॉटन पैड पर डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं. (Homemade Toner)

 

नीम का टोनर

 

नीम का टोनर औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इस टोनर का इस्तेमाल एंटी-बैक्टीरियल गुण पाने के लिए किया जा सकता है. टोनर बनाने के लिए 6 से 7 नीम के पत्तों को उबालिए. लगभग आधे घंटे बाद आंच बंद करके इस पानी को ठंडा करके शीशी में डाल दीजिए. बस तैयार है आपका नीम का टोनर. इसे फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है. (Homemade Toner)

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Homemade Toner

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Redmi ने उड़ाई OnePlus की नींद, लॉन्च किया अपना 108MP कैमरा और 256GB ROM वाला ये धांसू 5G स्मार्टफ़ोन, जाने स्पेसिफिकेशन्स | Storm in The World of 5g

 


Back to top button