.

महज 10-15 हजार में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने होगी बम्पर कमाई, जानें कैसे? | Business Ideas

Broom Making Business : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | If you also want to start your own business then this news is for you only. You can start this business (Home Business Ideas) by investing less money. Its demand is everywhere in home office. Margin is also good in this. Brooms made of grass, coconut, palm leaves, corn husk etc. are available in the market. It does not require much space to start it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आप कम पैसे लगाकर ये बिजनेस (Home Business Ideas ) शुरू कर सकते हैं. इसकी डिमांड, घर ऑफिस हर जगह है. इसमें मार्जिन भी अच्छा मिलता है. बाजार में घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू आते हैं। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है. (Broom Making Business)

 

देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के युवा अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार (Business) शुरू कर रहे हैं। आप भी छोटे-मोटे कारोबार के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही झाड़ू बनाने (Broom Making) का बिजनेस है। इसे कम पैसे में घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी हर घर में साल भर बनी रहती है।

 

कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल (Ancient times) से लोग अपने घरों और आसपास होने वाली गंदगी और धूल को साफ (Clean) करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते है। (Broom Making Business)

 

प्राकृतिक झाड़ूओं का खास महत्व रहता है। अब कई तरह के झाड़ू चलन में आ गए हैं। घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू बाजार में नजर आते हैं। झाड़ू उन प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में आता है। जिसकी मांग साल भर एक जैसी बनी रहती है। (Broom Making Business)

 

वैसे तो झाड़ू को आम तौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं। लेकिन कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना है तो मशीनें खरीद सकते हैं। मशीनों का चयन आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या खुद बाजार जाकर भी कर सकते हैं। झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है। आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए आम तौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है। जिससे ये झाड़ू को आकर दिया जाता है। प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर की मदद से इसको बांधा जाता है। (Broom Making Business)

 

झाड़ू की मांग :

 

हमारे देश में सबसे अधिक मांग सिंक झाड़ू (हार्ड ब्रूम) एवं फूल झाड़ू (सॉफ्ट ब्रूम) की है। ऐसे झआड़ू हाथ से ही बनाए जाते हैं। झाड़ू बनाने का कारोबार आप बहुत कम जगह में शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर, हर जगह इसकी बंपर डिमांड रहती है। (Broom Making Business)

 

कम लागत और बंपर कमाई :

 

झाड़ू बनाने के बिजनेस को आप 15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो हर महीने 40000 रुपये महीना आसानी से कमा लेंगे। (Broom Making Business)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Business Ideas

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मालामाल कर देगी सरकार की ये स्कीम! मात्र 1454 का करें निवेश और हर महीने खाते में आएंगे 5000 रुपये, जानिए कैसे? | Atal Pension Yojana

 


Back to top button