AC के दाम में इतनी बड़ी कटौती पहले नहीं देखी होगी, कीमत हो गई लगभग आधी, जल्दी से खरीदें, जाने कीमत | Hitachi Split AC
Hitachi Split AC : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Cheap ACs often get damaged very quickly, due to which AC of a good company should be taken. Today we will tell you about the AC of Hitachi company, which is available very cheaply. The battle between Hitachi and Voltaz continues in this season. But Hitachi’s one and a half ton split AC is very much liked.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सस्ते एसी अक्सर जल्दी खराब हो जाते हैं जिस वजह से अच्छी कंपनी का एसी ही लेना चाहिए. आज हम आपको हिताची कंपनी के एसी के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ते में मिल रहा है. हिताची और वोल्टाज के बीच इस सीजन में जंग लगी रहती है. लेकिन हिताची के डेढ़ टन के स्प्लिट एसी को काफी पसंद किया जाता है. (Hitachi Split AC)
इस एसी के कई खासियतें हैं जो इसे अन्य से अलग बनाती हैं. कंपनी के मुताबिक, इस AC के इस्तेमाल से आप 15% तक बिजली की बचत कर सकते हैं. इसमें ऑटो रिस्टार्ट मोड भी शामिल है. कॉपर कंडेंसर की वजह से आपको कूलिंग को लेकर अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, कॉपर कंडेंसर के मरम्मत करना भी आसान होता है. इसी कारण इस AC की हमेशा मांग रहती है. हिताची एसी को काफी पसंद किया जा रहा है. (Hitachi Split AC)
Hitachi Split AC की क्या है कीमत
इस एसी की कीमत 63,100 रुपए है और आप इसे 41% तक के डिस्काउंट के साथ 36,999 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही, इस पर कई बैंक के ऑफ़र्स भी उपलब्ध हैं. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1250 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल सकता है. ऐसा ही ऑफर CITI क्रेडिट कार्ड पर भी उपलब्ध है. (Hitachi Split AC)
हिताची 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एयर कंडीशनर को आप Flipkart से आर्डर कर सकते हैं. यदि आप अपनी पुरानी एसी को Flipkart को वापस करते हैं, तो आपको 4,500 रुपए की छूट मिल सकती है. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने एसी की स्थिति सही होनी चाहिए. इसमें ऑटो रिस्टार्ट मोड भी शामिल है. (Hitachi Split AC)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: