.

आपके फ्रिज से भी आती है ऐसी आवाज! तुरंत करें ये जरुरी काम | Refrigerator Making Noises

Refrigerator Making Noises : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | The fridge keeps our food items safe from bacteria for a long time. But it is an electronic product only. Fault comes in this too. When the fridge is on, a sound keeps coming from it. This sound comes after every one or two minutes. Have you ever wondered why the sound comes from the fridge? Many times the compressor of the refrigerator does not turn on when the voltage is not correct. This is the reason why sound comes from the fridge. Even if the power goes off again and again, this sound comes.

 

Online bulletin dot in : फ्रिज हमारे खाने पीने के सामान को लंबे समय तक बैक्टीरिया से बचा कर रखता है. लेकिन है तो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ही. इसमें भी फॉल्ट आता है. जब फ्रिज चालू होता है, तो उसमें से एक आवाज आती रहती है. यह आवाज हर एक दो मिनट बाद आती है. क्या आपने सोचा है फ्रिज से आवाज क्यों आती है. कई बार वोल्टेज ठीक ना आने पर फ्रिज का कंप्रेसर चालू नहीं होता है. इसी वजह से फ्रिज से आवाज आती है. अगर बार-बार बिजली जाती है तब भी यह आवाज आती है. (Refrigerator Making Noise)

Refrigerator Making Noises

फ्रिज का ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर

 

ओवरलोड होने पर या जलने से बचाने के लिए फ्रिज में ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर मिलता है. अगर कंप्रेशर के पास से आवाज आ रही है तो इसको बदलने की जरूरत पड़ती है. (Refrigerator Making Noise)

 

कनेक्शन लूज होना

 

आवाज आने का कारण लूज कनेक्शन की वजह से हो सकता है. जिस पॉइंट में फ्रिज का प्लग लगा होता है वह पॉइंट जल जाता है, जिससे बिजली कनेक्शन लूज़ हो सकते हैं. (Refrigerator Making Noise)

 

न बनाएं बर्फ का पहाड़

 

फ्रिज में ज्यादा बर्फ जमने से कूलिंग कॉयल या इलेक्ट्रिकल पार्ट खराब होने का डर रहता है. जिससे फ्रिज से आवाज आने लगती है और ब्लास्ट होने का भी डर होता है. (Refrigerator Making Noise)

 

कंडेंसर कॉइल हो जाए लूज

 

रेफरीजरेटर में लोहे की जाली या कंडेंसर कॉइल लगी होती है. अगर इसका नट या स्क्रू ढीला होने के बाद भी फ्रिज से आवाज आने लगती है. कंडेंसर का कॉइल पाइप फ्रिज बॉडी के साथ अटैच होने लगता है तो इससे होने वाले कम्पन के कारण भी आवाज आ सकती है. (Refrigerator Making Noise)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

फटाफट Missed Call और SMS से चेक करे अपना PF बैलेंस | PF Interest Rate Big Alert 2023

 


Back to top button