सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चैंपियन चेन्नई के ‘सुपरकिंग्स’ ने लगाया हार का ‘चौका’ | ऑनलाइन बुलेटिन
नई दिल्ली | ( स्पोर्ट्स बुलेटिन) | CSK vs SRH IPL 2022: अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 (IPL) के सत्रहवें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। CSK vs SRH IPL 2022 मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने 155 रनों का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की ओर से अभिषेक ने सबसे अधिक 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी 39 रन पर नाबाद लौटे जबकि निकोलस पूरन ने नाबाद 5 रन बनाए।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। केन विलियमसन को मुकेश चौधरी ने मोईन अली के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। विलियमसन 40 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया।
केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल के 15वें सीजन में यह पहली जीत है जबकि चेन्नई को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले हैदराबाद ने अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए थे। पंजाब की ओर से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने मोईन अली के 48 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 36 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
रॉबिन उथप्पा को वॉशिंगटन सुंदर ने 15 के निजी स्कोर पर एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। उथप्पा जब आउट हुए समय चेन्नई का स्कोर 25 रन था। युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही। गायकवाड़ को 13 रन के निजी स्कोर पर टी नटराजन ने बोल्ड कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। गायकवाड़ 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।
अंबाती रायुडू ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह भी 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सुंदर ने मार्करम के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। मोईन अली का विकेट 108 के कुल स्कोर पर गिरा। बड़े शॉट खेलने की कोशिश में मोईन मार्करम की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्के लगाए।