.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक | newsforum

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। संजय सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश में राजद्रोह समेत कई आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज हैं। इनको रद्द करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस को इन मामलों में सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यसभा के सभापति से मंजूरी लेने से रोका नहीं जा रहा है।

 

गौरतलब है कि ये एफआईआर पिछले साल अगस्त में संजय सिंह द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद दर्ज की गई थीं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार (उत्तरप्रदेश) समाज के एक खास वर्ग की तरफदारी कर रही है।

 

संजय सिंह की ओर से पेश अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करते वक्त प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और राज्य सभा के सांसद के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंजूरी नहीं ली गई। इस पर पीठ ने कहा कि वह इस चरण में मंजूरी के पहलू पर गौर नहीं करेंगे लेकिन फिलहाल वह उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रही है।


Back to top button