.

कंपनी का हैरान कर देने वाला ऑफर! जीवन भर मुफ़्त में जमकर खाइए Pizza, मरने के बाद चुकाना होगा बिल | Eat Now Pay Afterlife

Eat Now Pay Afterlife : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Companies give all kinds of offers to attract the customers. Every shopkeeper wants to increase his business in today’s time. Then whether it is a small shopkeeper or a big shopkeeper. They give different types of offers to attract customers towards them. But many times in the process of increasing their business, they do something strange. Due to which the matter becomes a matter of discussion.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कस्‍टमर को अपनी ओर खींचने के लिए कंपन‍ियां तमाम तरह के ऑफर देती हैं. हर दुकानदार आज के समय में अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है. फिर चाहे वो कोई छोटा दुकानदार हो या फिर बड़ा दुकानदार. ये ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए तरह-तरह के ऑफर देते हैं. लेकिन कई बार अपना बिजनेस बढ़ाने के चक्कर में ये कुछ अजीबोगरीब कर जाते हैं. जिससे मामला चर्चा का विषय बन जाता है. (Eat Now Pay Afterlife)

 

मरने के बाद पिज्जा का बिल चुकाइए

 

न्यूजीलैंड की एक पिज्जा (Pizza) चेन ने ऐसी स्कीम निकाली है. पिज्जा के पेमेंट का जो ऑफर दिया वह काफी अलग है. आजकल कई कई प्रोडक्ट्स पर ‘बॉय नाउ पे लेटर’ पहले जहां ये कंडीशन बड़े-बड़े सामानों पर होता था तो वहीं अब ये छोटी-छोटी चीजों पर भी शुरू हो गया. ऐसा ही एक ऑफर इन दिनों चर्चा में है. जहां न्यूजीलैंड की एक पिज्जा चेन ने अपने ग्राहकों से कहा कि आप अपने जीवन में जितना पिज्जा खाना चाहे उतना खाएं और पैसे हम आपके मरने के बाद ले लेंगे. इनका पेमेंट ऑफर है “Afterlife Pay.” (Eat Now Pay Afterlife)

 

मरने के बाद कैसे होगा पेमेंट?

 

कंपनी के अनुसार ये ऑफर लेने वालों से एग्रीमेंट किया जाएगा जिसमें उनकी वसीयत में बदलाव कर उसमें उस पिज्जा का चार्ज जोड़ा जाएगा जिसका बिल शख्स ने नहीं चुकाया है. कमाल की बात है कि न तो इसपर कोई इंटरेस्ट लगेगा न कोई फीस. (Eat Now Pay Afterlife)

 

आफ्टरलाइफ पे” के लिए कर सकते हैं रजिस्टर

 

यह योजना मूल रूप से न्यूजीलैंड के लोगों को रहने के हाई एक्सपेंस से निपटने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है. उपयोगकर्ता पिज्जा चेन की आधिकारिक वेबसाइट पर “आफ्टरलाइफ पे” पहल के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. चुने गए व्यक्तियों को उनकी वसीयत में एक संशोधन पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे. (Eat Now Pay Afterlife)

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Eat Now Pay Afterlife

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Eat Now Pay Afterlife)

 

ये खबर भी पढ़ें:

सुपरस्टार का बदला पूरा अंदाज, लंबी दाढ़ी-घने बालों में देख फैंस ने भी किया पहचानने से इनकार | Superstar New Look

 


Back to top button