.

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: सूर्यांश सामूहिक विवाह महोत्सव: अक्षय तृतीया पर सूर्यांश धाम सिवनी, नैला में 10 मई को होगा आयोजन, तैयारी पूरी…

Suryansh Shiksha Utthan Samiti:

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti : जांजगीर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : सूर्यांश आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन “सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति” द्वारा अक्षय तृतीया (अक्ती) के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं है। अक्षय तृतीया (अक्ती) को कुछ दिन शेष है। विवाह महोत्सव में शामिल होने और इसका लाभ लेने के लिए परिवारजनों ने आवेदन दे दिए हैं। वहीं यदि कोई व्यक्ति अथवा परिवार सूर्यांश आदर्श सामूहिक गौरव विवाह शादी करना चाहता हो तो वे नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर पंजीजन करा सकता है।

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: बता दें कि सूर्यांश आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन “सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति” द्वारा सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन अक्षय तृतीया (अक्ती) के अवसर पर 10 मई शुक्रवार किया गया है। जिसमें 202 परिवार के 101 जोड़े वर-वधू के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के संयोजक ए.आर. सूर्यवंशी एवं सह-संयोजक संजय लसार के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं आसपास के गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर माता-पिता एवं परिजनों को प्रेरित किया जा रहा है।

दिखावे की संस्कृति से बचें

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में सामूहिक विवाह में सहभागिता कर दिखावे की संस्कृति एवं फिजूल खर्ची से बच सके। पूर्णतः निःशुल्क होने वाली सामूहिक गौरव विवाह के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता एवं परिजन निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन करने की अंतिम तारीख 5 मई है जिसमें सभी जातियों एवं वर्गों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।

इनका मिल रहा सहयोग

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: सूर्यांश सामूहिक गौरव विवाह के प्रचार प्रसार के तहत समीपस्थ ग्राम पेंड्री, सुकली, पचेड़ा, कसौंदी, भैसदा, भैसमुड़ी, सिउड़, रोगदा, नवागांव, आमानारा, हरदी, अमोंदा, गौद, कनई, उदयबंद, पिसौद, कुटरा, सेंदरी, अमोरा, वेदपरसदा, झर्रा, मोहगांव, भंवरेली, अफरीद, तागा, चोरभट्ठी, जोगीडीपा, सिल्ली, कुटराबोड़, भदरा, डूड़गा, बनारी, घनवा, परसदा, हाथीटिकरा, बोड़सरा, तिलई, नैला, सरखों, अवराई, जाबलपुर, पाली सहित अनेकों गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा जिसमें मोहरसाय खरसन, हरदेेव टंडन, सरदेश लदेर, आचार्य शिव प्रधान, नीरज परिहार, माधव पुरे आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

बीते वर्ष 13 जोड़े बंधे थे विवाह बंधन में

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2023 में “सूर्यांश कन्या विवाह महोत्सव” के अंतर्गत 26 परिवारों के 13 जोड़े वर वधूओं का विवाह संपन्न कराया था। इसके अलावा सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन किया गया था जो विगत दस वर्षों से निरंतर जारी है।

सभी जाति और वर्ग के लोग निभाते हैं सहभागिता

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti: उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि समाज में व्याप्त फिजूल खर्ची और दिखावे की संस्कृति, विवाह में अत्यधिक खर्च, धन-संपत्ति, समय और श्रम के अपव्यय को कम करने के लिए आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है जिसमें सभी जाति और वर्ग के लोग सहभागिता करते हैं। विगत वर्ष जांजगीर, सक्ती, बिलासपुर, कोरबा के अलावा कोरिया एवं बलौदा बाजार के माता-पिता एवं परिजनों ने अपने पुत्र-पुत्रियों का सामूहिक विवाह सूर्यांश प्रांगण में किया था। 10 मई के सामूहिक आदर्श गौरव विवाह के लिए आवेदन सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में उपलब्ध है जिसे प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्र के साथ जमा किया जा सकता है। (Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

संपर्क सूत्र:-

 

  • श्री ए.आर. सूर्यवंशी (संयोजक)
    7999223651
  • श्री संजय लसार (सह-संयोजक)
    99774 45922
  • श्री टी.सी. रत्नाकर (बिलासपुर)
    9977562602,
    8319226468,
  • प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी (जांजगीर)
    9340910818,
    9755724330

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button