.

Suryansh Shiksha Utthan Samiti : सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति गांव-गांव जाकर युवाओं को दे रहे सतत कैरियर मार्गदर्शन…

Suryansh Shiksha Utthan Samiti :

 

Suryansh Shiksha Utthan Samiti : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : ग्राम उरैहापारा (नगोई) बिलासपुर में 21 अप्रैल को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा एक एकदिवसीय सूर्यांश बृहद कैरियर मार्गदर्शन, प्रतिभा सम्मान एवं ग्रामीण एहसास कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl (Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

Suryansh Shiksha Utthan Samiti

ग्राम उरैहापारा (नगोई) निवासी बिरकोना -मोपका सर्कल के सर्किल अध्यक्ष, सामाजिक चिंतक अधिवक्ता श्री एम.आर. लिबर्टी जी के नेतृत्व में कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित माताओं बहनों, वरिष्ठ जन, किसान उद्यमी, छात्र-छात्राओं, युवा साथियों को रोजगारपरक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विशाल कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया एवं समाज में व्याप्त नशाखोरी, रूढ़िवाद, अंधविश्वास के खिलाफ जन जागरण का संदेश दिया गयाl(Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

Suryansh Shiksha Utthan Samiti

इसी मंच से श्री परस सूर्यवंशी जी (रेलवे) बिलासपुर संयोजक सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों की जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रक्तवीर साथियों जिसमें लव कुमार कल्याणी, राजा शंकर सूर्या, आदित्य लिबर्टी, प्रकाश लिबर्टी टी सी रत्नाकर एवं अन्य साथियों को सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति की तरफ से प्रशस्ति पत्र, टोपी एवं टी-शर्ट से सम्मानित कर समाज में स्वैच्छिक रक्तदान एवं नशामुक्त समाज का संदेश दिया गयाl(Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

Suryansh Shiksha Utthan Samiti

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जे. प्रधान सर उपमहाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री टी सी रत्नाकर जी लेखा अधिकारी (कोषालय) बिलासपुर, श्री बी आर सत्यार्थी जी सेवानिवृत्त लेखपाल (सिंचाई विभाग), सीपत, श्री रामलाल सूर्यवंशी जी लेखापाल (सीएसईबी) बिलासपुर, श्री ओम प्रकाश सूर्यवंशी जी लेखापाल (सीएसईबी) बिलासपुर, श्री नीलकमल दिवाकर जी व्याख्याता नगोई, श्री डी के पारकर जी शिक्षक (अकलतरी), श्री धनुचंद लास्कर जी शिक्षक नागोई, श्री राकेश लशहे जी शिक्षक (परसाही), श्री मनहरण हंसराज जी (युवा उद्यमी) श्री बूंदराम सूर्यवंशी जी (सामाजिक चिंतक), उपस्थित थे। (Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

Suryansh Shiksha Utthan Samiti

उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के पूछे गए विभिन्न सवालों का त्वरित उत्तर देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया गया। बच्चे भी बहुत ही तन्मयता के साथ वक्ताओं को सुनते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महेश डहरिया जी, श्री पुनीराम लिबर्टी,नारायण प्रसाद जी पंचराम भवानी, अश्वनी भवानी, रामू लिबर्टी, सुरेंद्र सोनी जी एवं अन्य साथियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। (Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

 

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन- श्री एम.आर.लिबर्टी जी (अधिवक्ता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी साथियों को सादर आभारl(Suryansh Shiksha Utthan Samiti)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button