.

राहुल गाँधी ओर अखिलेश यादव में हुई बातचीत, सीट बंटवारे में 17 सीटों पर सहमति

लखनऊ
यूपी में इंडिया गठबंधन के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई। सपा और कांग्रेस में उच्च स्तर पर बातचीत हुई है। दोनों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2 घंटे के अंदर सीट शेयरिंग का फार्मूला आ जाएगा । अखिलेश ने बयान दिया है कि अंत भला तो सब भला, सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा। दोनों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को 17 सीट दी गई हैं। यही नहीं सपा और कांग्रेस में दो और सीटों पर अदला बदली के चर्चा चल रही है। अखिलेश यादव बनारस की उम्मीदवार वापस लेंगे तो कांग्रेस मुरादाबाद की डिमांड भी वापस लेगी। दरअसल, सीटों को लेकर बढ़चढ़ कर की जाने वाली दावेदारी के चलते इंडिया गठबंधन को यूपी में टूट के कगार पर पहुंच गया था। सीटों को तालमेल को लेकर सहमति नहीं बनी और अखिलेश यादव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने अमेठी गए न रायबरेली।

UP कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़- कांग्रेस संभावित प्रत्याशी, लोकसभा 2024

बलिया अजय राय
लखनऊ नकुल दुबे
कानपुर आलोक मिश्रा
सीतापुर राकेश राठौर
फतेहपुर सीकरी रामनाथ सिरकवार
लखीमपुर खीरी पूर्वी वर्मा
सहारनपुर इमरान मसूद
फर्रूखाबाद कौशलेन्द्र यादव
मुरादाबाद हाजी रिजवान कुरैशी
गोंडा तरूण पटेल
बाराबंकी तनुज पुनिया
कैराना नोमान मसूद
कन्नौज सुभाष पाल
उन्नाव आरती बाजपेई
बदायूं सलीम शेरवानी
डुमरियागंज वीरेन्द्र चौधरी
महाराजगंज सुप्रीया श्रीनेत
रामपुर नूरबानो/ संजय कपूर
अमरोहा से दानिश अली
देवरिया अजय लल्लू
वाराणसी राजेश मिश्रा
बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बांसगांव कमल किशोर
बहराइच ललन कुमार
फतेहपुर अभिमन्यु सिंह
मथुरा राजकुमार रावत
श्रावस्ती जावेद अशरफ खान
कुशीनगर अखिलेश प्रताप सिंह
फिरोजाबाद राज बब्बर
बागपत अहमद हमीद
आजमगढ़ अनिल यादव

 


Back to top button