.

धूप से हो गई है टैनिंग, अपनायें ये 5 घरेलू उपाय, एक ही बार में निकल जाएगी सारी टैनिंग, चेहरे पर आएगा गजब का निखार | SunBurn Repair Tips

SunBurn Repair Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Skin has to face many problems in summer, especially for those with sensitive and oily skin, the problem of skin tanning is common in summer. This is due to the harmful ultraviolet rays emanating from the sun. Which everyone has to face. Due to tanning, dark spots also appear on the skin due to walking in the sun. In such a situation, if you are also troubled by Sunburn and want to cure and repair your scorched skin, then here are some home remedies that you must try.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मियों में स्किन को कई सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, खासकर सेंसटिव व ऑयली स्किन वालों को गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या आम है. यह सूर्य से निकलने वाली हानिकारक उल्ट्रावॉयलेट रेस के कारण होता है. जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है.

SunBurn Repair Tips

टैनिंग से गर्मी में धूप में चलने से स्किन पर काले दाग-धब्बे (Dark Spots) भी नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी सनबर्न (Sunburn) से परेशान हैं और अपनी झुलसी हुई स्किन को ठीक और फिर से रिपेयर करना चाहते हैं तो यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें आप जरूर ट्राय करें. (SunBurn Repair Tips)

 

1. टमाटर

 

टमाटर एक बेहतरीन ब्यूटी इग्रेडिएंट है, जो गर्मियों में सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में भी मदद कर सकता है. टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का स्रोत है जो कोलेजन को बढ़ावा देने में मददगार है. इसमें लाइकोपिन होता है जो हमारी स्किन की रक्षा करता है. (SunBurn Repair Tips)

 

2. बेसन

 

बेसन त्वचा के लिए बहुत अच्छा काम करता है. इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर टैन हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी त्वचा की टोन करने में भी मदद कर सकता है. इसे गर्दन और आर्म्स से टैनिंग हटाने के लिए स्क्रबर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. (SunBurn Repair Tips)

 

3. एलोवेरा

 

स्किन केयर के लिए एलोवेरा सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में से एक है. ये त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है. इसमें जीवाणुरोधी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को शांत करते हैं. (SunBurn Repair Tips)

 

4. दूध और खीरा

 

खीरा एक कूलिंग एजेंट है जो सन टैन को हटाने में मदद करता है क्योंकि यह विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो सनबर्न के बाद आपकी त्वचा को आराम देता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी स्किन को साफ करने और ठंडक देने में मदद करता है. (SunBurn Repair Tips)

 

5. दही और शहद

 

दही पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है और नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है. दही में मौजूद नेचुरल एसिड और एंजाइम स्किन को एक्सफोलिएट और ठंडा करने में मदद करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सूरज की किरणों के कारण डैमेज स्किन को ठीक करने में मददगार है. (SunBurn Repair Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

झारखण्ड में निकली पीजीटी शिक्षक पदों पर सरकारी भर्ती | Jharkhand PGT Shikshak Jobs Bharti 2023

 


Back to top button