.

जल्द ही TATA लांच करेगी अपनी ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सींगल चार्ज में देगी 500 KM की माइलेज, जाने इसके फीचर्स… Tata Harrier EV

Business News: Tata Harrier EV :

 

 

Business News: Tata Harrier EV : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टाटा की ओर से जल्द ही नई Tata Harrier EV कार लॉन्च की जाएगी। यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर का माइलेज देगी। मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Mobility Global Expo) में भारत को शामिल किया गया है. टाटा की इस आने वाली कार का फाइनल डिजाइन जारी कर दिया गया है और बाकी जानकारियां भी सामने आ गई हैं। इलेक्ट्रिक हैरियर को इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही हरे रंग में डिजाइन किया गया है।

 

Tata Harrier EV के फीचर्स:- टाटा हेरियर कार (tata harrier car) टाटा (TATA Herrier Car)में नए स्टाइल का ग्रिल, एंगुलर क्रीज, अपडेटेड फ्रंट बंपर, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैम्प्स और नया LED लाइट बार दिया गया है। इसके अलावा कार में अलॉय व्हील्स, ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, ईवी बैज, नए डिजाइन के टेललैंप दिए गए हैं ।टाटा हैरियर ईवी को Acti।ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ये प्लेटफॉर्म फ्रंट व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव तीनों सिस्टम को सपोर्ट करता है। साथ ही ये इंडक्शन मोटर्स और परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से साथ काम करेगा। (Tata Harrier EV)

 

TATA Hariers की ये डिटेल्स हुई लीक:- Harrier EV Tech फ्रेंडली केबिन, बड़ी स्क्रीन वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए सेंट्रल टनल, रोटरी डायल, कई सारे ड्राइविंग मोड्स, टच पैनल के साथ AC वेंट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी। आगे जाकर इस कार के और भी फीचर्स सामने आएंगे। (Tata Harrier EV)

 

टाटा हेरियर इलेक्ट्रिक कार की माइलेज:- फिलहाल इलेक्ट्रिक हैरियर (electric harrier)के मोटर और दूसरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि उम्मीद है कि ये कार डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी। इसे व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। (Tata Harrier EV)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Tata Harrier EV

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button