TATA ने लॉन्च किया EV साइकिल, 1 रुपए के खर्च पर चलेगी 10 KM… जाने रेंज और कीमत | Stryder Launches Electric Bicycle
ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Tata International Limited’s company Strider has launched its new electric bicycle Zeeta Plus in India. The company claims that the use of this cycle as a daily drive for short distances is very economical. Based on the electricity consumed in charging the battery of this electric cycle, its running cost is only 10 paise per km.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी स्ट्राइडर ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव के तौर पर इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को चार्ज करने में जो इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होगी उस आधार पर इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है। (Stryder Launches Electric Bicycle)
सिंगल चार्ज पर देगी इतनी रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना पैडल Zeeta Plus की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा होगी। सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक साइकिल पैडल असिस्ट के साथ तकरीबन 30 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल तीन से चार घंटे का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को उच्च क्षमता वाली 36-वोल्ट/6 एएच बैटरी से पैक किया गया है। दावा किया गया है कि यह 216 Wh का पावर जेनरेट करता है। (Stryder Launches Electric Bicycle)
यह साइकिल 250W की क्षमता वाले BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसमें स्टील का बना हुआ MTB टाइप ओवरसाइज़्ड हैंडलबार और SOC डिस्प्ले भी मिलता है। इसके डिस्प्ले पर आप बैटरी रेंज, टाइम इत्यादि कई जानकारियां देख सकते हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल के बैटरी पैक और मोटर पर 2 साल और फ्रेम पर लाइफटाइम वारंटी भी दी है। ये साइकिल 5 फीट 4 इंच से लेकर 6 फीट तक के हाइट वालों के लिए बेहतर है। (Stryder Launches Electric Bicycle)
पावरफुल ऑटो-कट ब्रेक से लैस
स्ट्राइडर ज़ीटा प्लस एक स्टील हार्डटेल फ्रेम पर बनाया गया है जोकि स्मूथ और आधुनिक डिजाइन के साथ आता है। यह पावरफुल ऑटो-कट ब्रेक से लैस है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत 26,995 रुपये तय की गई है। आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी। स्ट्राइडर के पोर्टफोलियो में कई और अलग-अलग प्राइस सेग्मेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल उपलब्ध हैं। (Stryder Launches Electric Bicycle)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो में निकली सीधी भर्ती | BPRD Jobs Bharti 2023