.

रोज-रोज इस्तेमाल करने से चाय की छन्नी हो गई है काली, मिनटों में होगी साफ, इन घरेलू नुस्खे का करें उपयोग | How to Clean Tea Strainer

How to Clean Tea Strainer : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Tea is the second most consumed beverage in India after water. A steel strainer is widely used to filter tea, but it turns black after repeated use and takes a long time to filter.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय पदार्थ चाय है। चाय को छानने के लिए स्टील की छन्नी का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल करते-करते ये काली पड़ जाती है और फिल्टर करने में भी ज्यादा वक्त लगता है। (How to Clean Tea Strainer)

 

छन्नी को क्लीन करना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि इसके छेद काफी छोटे होते हैं, लेकिन इसकी सफाई बेहद जरूरी क्योंकि गंदगी चाय के जरिए आपके पेट में पहुंच जाएगी और सेहत को नुकसान पहुंचाएगी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजों की मदद से छन्नी की सफाई कर सकते हैं। (How to Clean Tea Strainer)

 

गैस स्टोव की आंच

 

आप चाहे किसी भी तरीके से चाय की छन्नी को साफ कर लें, लेकिन आखिर में गैस स्टोव की मदद जरूर लेनी चाहिए। आप स्टील की छन्नी को हाई फ्लेम पर गर्म कर लें, इससे सारे कीटाणु जलकर खाक हो जाएंगे और फिर आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। (How to Clean Tea Strainer)

 

बेकिंग पाउडर

 

बेकिंग पाउडर को नेचुरल क्लिंजर माना जाता है, जो जिद्दी मैल को कमजोर कर देता है। सबसे पहले आप एक पैन में पानी गर्म कर लें, फिर इसमें एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स कर लें। अब मैली चाय छन्नी को इसमें डुबो दें और करीब 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे दाग हल्के पड़ जाएंगे और फिर आप इसे डिशवॉश लिक्विड की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। (How to Clean Tea Strainer)

 

ब्लीच

 

एक छोटी कटोरी में पानी डालें और इसमें एक से दो चम्मच ब्लीच मिक्स कर लें। अब इस सॉल्यूशन में मैली चाय की छन्नी को रखकर तकरीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब साफ पानी, ब्रश और डिशवॉश की मदद से इसे अच्छी तरह साफ कर लें।

 

सफेद सिरका

 

सफेद सिरका यूं तो खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए यूज किया जाता है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल स्टील की छन्नी साफ करने के लिए कर सकते हैं। आप एक कटोरी में व्हाइट विनेगर निकालें और फिर इसमें गंदी छन्नी को रातभर भिगाने के लिए छोड़ दें। सुबह इसे ब्रश और डिशवॉश लिक्विड की मदद से साफ कर लें। (How to Clean Tea Strainer)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Clean Tea Strainer

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बारिश में पहने कड़क सूखे कपड़े, हल्के गीले कपड़ों पर लग जाते हैं फंगस, जो सेहत को पहुंचाती है गंभीर नुकसान, यहां जाने इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खें | Mansoon Tips

 


Back to top button