.

शासकीय प्राथमिक स्कूल दाबो के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने खेली होली | ऑनलाइन बुलेटिन

मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | शासकीय प्राथमिक शाला दाबो, संकुल केंद्र- दाबो, विकासखंड एवं जिला मुंगेली के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 19 मार्च को बड़े ही धूमधाम से होली खेली।

 

छत्तीसगढ़ी गीत- तोला अईसे रंगाहूं फागुन म ओ। रंग छुटय नहीं गोरी साबून म ओ।। प्रधान पाठक अशोक कुमार यादव द्वारा होली के महत्व एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में चर्चा किया गया, कहा कि होली रंगों का त्योहार है, आपसी बैर को भूल कर भाई चारे के साथ गले लगना चाहिए। इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए।

 

जब-जब बुराई अपनी चरम सीमा को पार कर देती है, तब-तब अच्छाई उसका विनाश करने के लिए जन्म लेती है। शाला के कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने शिक्षकों व सहपाठियों को रंग लगाए। शिक्षकों द्वारा बच्चों को होली की बधाइयां दी।


Back to top button