.

शाला विकास प्रबंधन समिति व ग्राम पंचायत द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान | Newsforum

कोरबा |  शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत एवं शाला विकास प्रबंधन समिति जमनी पाली विकासखंड करतला द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शील्ड-मैडल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला जमनी पाली में शिक्षक दिवस के तहत ग्राम पंचायत जमनीपाली एवम शाला विकास प्रबंधन समिति द्वारा कार्यक्रम कराया गया। जिसमें सरपंच परसराम कंवर, उप सरपंच राजेश पटेल एवं सभी पंचगण और शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेरस राम कंवर, उपाध्यक्ष राम यादव एवं सभी सदस्यगण एवं शिक्षाविद प्रेम पटेल एवं गांव के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शील्ड-मैडल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके लिए शाला परिवार के सभी सदस्यों ने आभार जताया है।

 

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में माध्यमिक शाला जमनीपाली से राजेश्वर सिंह दीक्षित प्रधानपाठक, मनीराम साहू, श्रीमती मधुलिका दुबे एवम प्राथमिक शाला से विजय बहादुर सिंह कंवर, ठाकुर राम कंवर, रमेश कंवर, फूलकुमार यादव शामिल हैं।


Back to top button