.

‘तेरा नाम मोहम्मद है, आधार कार्ड दिखा’, पीट-पीटकर जैन बुजुर्ग की हत्या tera naam mohammad hai, aadhaar kaard dikha, peet-peetakar jain bujurg kee hatya

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | राज्य के नीमच जिले में एक विक्षिप्त व्यक्ति का शव मिलने के बाद उसके परिजन ने पुलिस से शिकायत की है कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पीड़ित से उसकी पहचान पूछते हुए उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में पीड़ित को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति एक स्थानीय भाजपा नेता है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में आरोपी को पीड़ित को बार-बार थप्पड़ मारते, उसका आधार कार्ड मांगते और उससे यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या उसका नाम मोहम्मद है।

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक भंवरलाल जैन रतलाम जिले के सरसी गांव का रहने वाला था और 15 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि जैन शुक्रवार सुबह नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रामपुरा रोड पर मृत मिला था।

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

मनासा पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने कहा, ‘मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिजनों को कथित वीडियो के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।’ वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डांगी के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनासा निवासी दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति और उसका वीडियो बनाने वाला शख्स फरार हैं।

 

दिग्विजय बोले- आरोपी भाजपा का नेता

 

डांगी ने कहा, ‘वीडियो शायद 19 मई को रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन आगे की जांच चल रही है।’ इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर आरोपी दिनेश कुशवाहा को भाजपा नेता बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं।’

 

कमलनाथ का दावा- आरोपी भाजपा से जुड़ा

 

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है, की पीट-पीटकर हत्या…।’ कमलनाथ ने दावा किया कि सिवनी की तरह नीमच के आरोपी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं।

 

भाजपा बोली- आरोपी से पार्टी का कोई कनेक्शन नहीं

 

कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी एक आरोपी है और इसका पार्टी की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी पार्टी कानून के शासन में विश्वास करती है।’ अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारें अपराधियों को बचाने में शामिल थीं। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

 

 

 

Your name is Mohammed, show Aadhar card’, thrashed Jain elder to death

 

 

Bhopal | [Madhya Pradesh Bulletin] | After the body of a deranged man was found in the state’s Neemuch district, his relatives have complained to the police that a video has surfaced in which a man is repeatedly slapping the victim while asking him for his identity. The state Congress alleged that the person who slapped the victim in the video was a local BJP leader and action should be taken against him. In the video, the accused can be seen repeatedly slapping the victim, asking for his Aadhar card and asking him if his name is Mohammad.

 

According to the police, the deceased Bhanwarlal Jain was a resident of Sarsi village in Ratlam district and had gone missing on May 15 after attending a religious program in Chittorgarh, Rajasthan. Officials said that Jain was found dead on Friday morning on Rampura Road under Manasa police station area of ​​Neemuch district.

 

 Police registered case

 

Manasa police station in-charge KL Dangi said, “After performing the last rites of the deceased, his relatives came to know about the purported video and informed the police.” After the video surfaced, the police registered a case under sections 302 (murder) and 304 (culpable homicide not amounting to murder) of the Indian Penal Code (IPC) and started investigation. According to Dangi, according to preliminary information, the person seen in the video has been identified as Dinesh Kushwaha, a resident of Manasa. He told that the person who assaulted the victim and the person who made his video are absconding.

 

Digvijay said – accused BJP leader

 

Dangi said, ‘The video was probably recorded on May 19, but further investigation is on.’ Meanwhile, senior Congress leader Digvijay Singh in a tweet called the accused Dinesh Kushwaha a BJP leader. He said, ‘I have got information that a case has been registered against BJP leader Dinesh Kushwaha under section 302 of IPC. Let’s see if there is an arrest or not.

 

 Kamal Nath’s claim- accused linked to BJP

 

At the same time, Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath also raised questions on the law and order situation in the state. He said, ‘What is happening in Madhya Pradesh after all? The lynching of tribals in Seoni, the incidents of Guna, Mhow, Mandla and the lynching of an elderly man, whose name is being told as Bhanwarlal Jain, in Manasa of present-day Neemuch district…. Kamal Nath claimed that like Seoni, the accused in Neemuch are also associated with the BJP.

 

 BJP said – the party has no connection with the accused

 

When asked about Congress’s allegations, state BJP secretary Rajnish Agarwal said, “The incident is unfortunate. The accused is an accused and it has nothing to do with party politics. Those involved in such acts will not be spared by the state government. Our party believes in the rule of law. Agarwal alleged that the previous Congress governments were involved in shielding criminals. At the same time, State Home Minister Narottam Mishra said that a case has been registered against Kushwaha and investigation of the incident is going on.

 

 

 

शादी से पहले, शादी के बाद shaadee se pahale, shaadee ke baad

 

 

 

 


Back to top button