.

कूलर से आने वाली बदबू ने कर रखा है परेशान, तुरंत करें ये देसी जुगाड़, मिनटों में बदबू से मिलेगा छुटकारा, फ्रेश ठंडी हवा का लें मजा | How to Fix cooler Smell

How to Fix cooler Smell : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | People suffering from heat find cooler to be the best and cheaper way to avoid cold than AC. In such a situation, they constantly run coolers in the house, so that they can spend moments of peace in the scorching heat. However, some people become lazy in cleaning the cooler.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मी से बेहाल लोगों को ठंडक से बचने का बेस्ट और एसी से सस्ता उपाय कूलर ही लगता है. ऐसे में वे लगातार घर में कूलर चलाते हैं, ताकि भीषण गर्मी में चैन के पल बिता सकें. हालांकि, कुछ लोग कूलर की साफ-सफाई में आलसी हो जाते हैं. (How to Fix cooler Smell)

 

बिना साफ-सफाई किए ही पानी डालते रहते हैं. कूलर के खस को भी साफ नहीं करते हैं. ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि कई बार कूलर से बहुत ही सड़ी सी बिल्कुल मछली जैसी दुर्गंध आने लगती है. ऐसे में कमरे में कूलर चलाकर बैठना दूभर हो जाता है. यदि आपके साथ भी ये समस्या है तो परेशान ना हों. आप यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनाकर रूम कूलर से आ रही बदबू को मिनटों में दूर कर सकते हैं. (How to Fix cooler Smell)

 

कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के उपाय

 

1. कई बार लोग कूलर में बचे हुए पानी को फेंकते नहीं हैं और उसी में नया पानी भर देते हैं. इससे पानी गंदगी और जर्म्स पनपने के कारण बदबू आने लगती है. बेहतर होगा कि आप जब भी पानी भरें तो पहले बचे हुए पानी को निकाल कर फेंक दें. कूलर को अच्छी तरह से साफ कर लें, उसके बाद ही फ्रेश पानी डालें. (How to Fix cooler Smell)

 

2. कूलर के खस या घास को भी लगातार यदि 4-5 दिनों तक साफ ना किया जाए तो मछली जैसी दुर्गंध आने लगती है. एक बार कूलर के खस को निकालकर पानी से साफ कर लें. यदि ये बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं, इन पर पानी के कारण काई जम गई है तो बेहतर होगा कि आप नया खस लगा लें. ठंडी हवा मिलने के साथ बदबू भी नहीं आएगी. (How to Fix cooler Smell)

 

3. आप कूलर के घास को धूप में भी साफ करके रख सकते हैं ताकि ये सूख जाएं और इनकी बदबू हट जाए. कूलर के तीनों तरफ के ढक्कन या प्लेट्स को खोलकर निकाल लें और इन्हें पानी से साफ करके धूप में रख दें. खस में लगी फंगस के कारण आने वाली बदबू निकल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)

 

4. आप कूलर की सफाई करने और पानी बदलने के बाद कोई नेचुरल रूम फ्रेशनर या परफ्यूम थोड़ा सा डाल दें. ऐसा करने से ठंडी हवा के साथ बेहतरीन खुशबू भी पूरे कमरे में फैल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)

 

5. आप संतरे के छिलके को फेंकने की बजाय इन्हें धूप में सुखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को कूलर के पानी और घास पर डाल दें. जैसे ही कूलर ऑन करेंगे बदबू दूर हो जाएगी और आपके कमरे में संतरे की खुशबू फैल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Fix cooler Smell

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना नया धांसू स्मार्टफ़ोन, दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका, कीमत सिर्फ इतनी | Redmi 12 Launch

 


Back to top button