.

विग लगाकर गंजे युवक ने की शादी, राज खुला तो पत्नी ने मांगा तलाक | newsforum

मेरठ | शादी के बाद पति गंजा हो गया तो पत्नी तलाक के लिए परामर्श केंद्र पहुंच गई। महिला का आरोप है कि शादी के समय पति के घने बाल थे। एक साल बाद पता चला कि पति विग पहनता है। यह बात शादी से पहले पति ने उसे नहीं बताई थी। पत्नी का कहना है कि उसे धोखे में रखा गया और अब तलाक चाहिए। मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र की काउंसिलिंग में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।

 

पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की ओर से काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। करीब 100 मामले काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। इसमें एक महिला ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी शादी गाजियाबाद में हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति गंजा है। सहेलियों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। मुझे तलाक दिला दीजिए। काउंसलर ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तलाक की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद, उसे काउंसिलिंग के लिए दूसरी तारीख दी गई है।


Back to top button