.

खरगापुर थाने से भागे रेप के आरोपी का शव आज सुबह उसके घर से 200 मीटर दूर पेड़ पर लटकता मिला

खरगापुर

जिले के खरगापुर थाने से भागे रेप के आरोपी ने का शव सोमवार सुबह उसके घर से 200 मीटर दूर पेड़ पर लटकता मिला। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दरअसल, 19 मई को खरगापुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी 26 वर्षीय मूरत यादव निवासी पिपरा बिलारी को हिरासत में लिया था। थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था। 19 मई से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।इस मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन प्रधान आरक्षकों को एसपी ने लाइन अटैच किया था। इस बीच आज सुबह मूरत यादव का शव पिपरा बिलारी गांव में उसके घर करीब 200 मीटर दूर लगे कटहल के पेड़ से लटकता मिला। जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खरगापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। परिजनों से पूछताछ में जुटी थी पुलिस इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि मूरत यादव के थाने से फरार हो जाने के बाद से पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ में जुटी थी। लगातार परिवार वालों को थाने बुलाया जा रहा था। पूरे घर के लोग पुलिस के रवैया से परेशान थे। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि आज सुबह मूरत यादव का शव पेड़ से लटका मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

भोपाल जिले के मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण हुआ
READ

Back to top button