.

आपके नए कॉटन के कपड़े से निकल रहा है रंग, तो धोने से पहले ये 2 चीजें पानी में डालकर धोएं, फिर देखिये जादू | Cotton Clothes Washing Tips

Cotton Clothes Washing Tips : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Many cotton clothes bleed a lot. Many times it might have happened to you too that you sweated profusely due to the heat and humidity wearing those clothes and your hands, neck or face became colored because of the discolored clothes. But, by taking a small measure, you can not only avoid these difficulties but also save the clothes from discolouration.(Cotton Clothes Washing Tips)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कॉटन के कई कपड़े रंग बहुत छोड़ते हैं. कई बार शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आप उन कपड़ों को पहन कर गर्मी और उमस के चलते पसीना पसीना हुआ और रंग छोड़ते कपड़ों की वजह से आपके हाथ या गला या चेहरा ही रंगीन हो गया. पर, एक छोटा सा उपाय कर आप न सिर्फ इन मुश्किल से बच सकते हैं बल्कि कपड़ों को भी रंग छोड़ने से बचा सकते हैं. (Cotton Clothes Washing Tips)

 

कैसे रंग छोड़ना बंद करेंगे कपड़े?

 

आपको इसके लिए बस एक छोटा सा काम या मेहनत करनी है. उसके बाद आपके कपड़े कभी रंग नहीं छोड़ेंगे. आप के जितने भी कॉटन के कपड़े हैं सिले हुए या सूट पीस या साड़ी ही क्यों न हो. आप सबको ले लीजिए. उन कपड़ों के हिसाब से बाल्टी या टब में पानी भर लें. एक अंदाज के मुताबिक आप दस से बारह लीटर पानी लें. (Cotton Clothes Washing Tips)

 

इस पानी में आपको एक मुट्ठी कुटी हुई फिटकरी और दो मुट्ठी नमक मिलना है. ये ध्यान रखें की पानी आपको एकदम ठंडा लेना है. इस पानी में कपड़ों को भिगो कर रख दें. कम से कम दो घंटे कपड़े इस पानी में भीगे रहने दें. दो घंटे बाद एक एक कर कपड़े पानी से निकालें और साफ पानी में भिगो कर धोते जाएं. हो सकता है कि कुछ कपड़े उस वक्त रंग छोड़ें लेकिन दोबारा नहीं छोड़ेंगे. (Cotton Clothes Washing Tips)

 

सॉफ्ट रखने के लिए क्या करें?

 

आप एक बार जब ये पूरी प्रोसेस करेंगे तो कपड़े थोड़े सख्त हो जाएंगे. उन्हें सॉफ्ट करने का भी आसान सा घरेलू तरीका है. एक बाल्टी में सिरका डाल लें. इस सिरके के पानी में कपड़े भिगो भिगो कर सूखने डाल दें. कपड़े एकदम सॉफ्ट और खिले खिले रहेंगे. (Cotton Clothes Washing Tips)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cotton Clothes Washing Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Happiness Every Moment : धन संपदा पर आधारित खुशी सदाकाल नहीं रह सकती : बीके मंजू

 


Back to top button