.

छत्तीसगढ़ के इन गांवों में तेंदुआ का खौफ, शाम होते ही पसर जाता है सन्नाटा, बीती रात घर के अंदर घुसकर किया शिकार, आदमखोर के साये में कट रही है यहां के लोगों की जिंदगी | CG News

CG News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | These days people are scared of the fear of leopard. In fact, in village Gedra of Nagari Vananchal area of Dhamtari, leopard has been hunting cattle and dogs by entering the village for the past several days. People are scared about the presence of leopard. On the other hand, due to continuous sighting of leopard in Parasapani, fear is being seen among the people, while in the past, people sitting in the forest near the village, saw the leopard, which enters the village after night to hunt, and even before Has hunted cattle.(CG News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इन दिनों तेंदुआ के खौफ से लोग डरे हुए है। दरअसल धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के ग्राम गेदरा में तेंदुआ बीते कई दिनों से गाँव में घुसकर मवेशियों और कुत्तों का शिकार कर रहा है। तेंदुए की मौजूदगी को लेकर लोग सहमे हुए है। उधर परसापानी में लगातार तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में डर देखा जा रहा है,वहीं बीते दिनों गाँव के पास जंगल,पहाड़ी में बैठे हुए लोगों ने तेंदुआ को देखा,जो रात होने के बाद शिकार करने गाँव में घुस जाता है,और पहले भी मवेशियों का शिकार कर चुका है।(CG News)

 

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के ग्राम गेदरा में तेंदुआ की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में डर बना है। बताया जा रहा कि यहाँ तेंदुआ बीते कई दिनों से गाँव में घुसकर गाय और उनके बछड़े का शिकार कर रहा है। वहीं बीती रात को तेंदुआ ने घर अंदर से कुत्ते का शिकार कर लिया। उसके एक दिन पहले गाय का शिकार किया था। लोगों की माने तो तेंदुआ यहाँ लगातार गाय बछड़े का शिकार कर रहा है। जिसे लेकर अब ग्रामीण डरे हुए है। (CG News)

 

बता दे कि ग्राम गेदरा जंगलों से घिरा हुआ है, बताया जा रहा है कि यहाँ देर शाम होते ही तेंदुआ गाँव में घुस जाता है। और मवेशियों का शिकार कर अपना निवाला बना लेते है। लिहाजा ग्रामीणों में डर देखा जा रहा है,जिसके चलते शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों का दरवाजा बंद कर घर के अंदर दुबक जाते है, इधर तेंदुआ द्वारा लगातार शिकार की घटना के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। (CG News)

 

उधर फरसापानी में तेंदुआ निगरानी दल लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को अलर्ट कर रही है। सरपंच प्रेम सलाम ने बताया कि गेदरा में बीते चार दिनों से तेंदुआ रात होते ही गाँव में घर के अंदर खुले गौठानों में मवेशियों का शिकार करने पहुँच रहा है। जिसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है। (CG News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों को मिलेगा सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि का लाभ? सरकार ने दिया महत्वपूर्ण जवाब | Employees Retirement Age Hike

 


Back to top button