.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने शेयर किया अपना 10वी का मार्कशीट, यहाँ देखें अंकसूची | Virat Kohli 10th Marksheet

Virat Kohli 10th Marksheet : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Many people in India were very scared of maths and science or science when they were in school. India’s superstar batsman Virat Kohli is also included in this list. Virat’s 10th marksheet has been leaked. You people will be surprised that Virat then got very low numbers in both Maths and Science subjects. Although Kohli deleted his post after some time, but in that time the photo of his marksheet had gone viral.

 

Online bulletin dot in : भारत में बहुत से लोगों को गणित यानी मैथ्स और विज्ञान या साइंस से काफी डर लगता था, जब वो स्कूल में रहे. इसी लिस्ट में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. विराट की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है.

Virat Kohli 10th Marksheet

आप लोगों को हैरानी होगी कि विराट को तब मैथ्स और साइंस, दोनों ही सब्जेक्ट्स में काफी कम नंबर मिले थे. हालांकि कोहली ने कुछ समय के बाद अपने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया लेकिन उतने समय में उनकी मार्कशीट की फोटो वायरल हो चुकी थी. (Virat Kohli 10th Marksheet)

 

क्रिकेट मैदान में अब तक अनगिनत रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके विराट कोहली ने साल 2004 में 10वीं की परीक्षा को पास किया था. 10वीं क्लास में विराट कोहली के अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक हासिल किए थे. कुल मिलाकर कोहली 69 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए थे. (Virat Kohli 10th Marksheet)

Virat Kohli 10th Marksheet

विराट कोहली ने मार्कशीट की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा यह कितना अजीब है कि चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं वो आपके चरित्र में सबसे अधिक होती हैं. कोहली ने अपने इस पोस्ट के जरिए अपने गणित के अंकों की तरफ इशारा किया जिसमें उनके बाकी विषय के मुकाबले सबसे कम अंक हैं. (Virat Kohli 10th Marksheet)

 

IPL में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं कोहली

 

IPL सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसको लेकर विराट कोहली ने पहले ही अपने एक बयान से यह साफ कर दिया है कि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछली सीजन के मुकाबले कोहली का इस बार फॉर्म भी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें हाल में ही खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में कोहली का प्रदर्शन बल्ले से बेहतर देखने को मिला था. आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. (Virat Kohli 10th Marksheet)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऐसी कौन-सी चीज है, जो बच्‍चे को बना देती है जवान और जवान को बूढ़ा | IAS Interview Question

 


Back to top button