दा जस्टिस फॉर हुमन राइट्स पूरे छत्तीसगढ़ में जरुरतमंदों को बांट रही खाना व राशन | Newsforum

बिलासपुर | लॉकडाउन की वजह से उद्योग धंधे व रोजी रोजगार पर संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है। ऐसे विकट समय में एनजीओ “दा जस्टिस फॉर हुमन राइट्स” पूरे छत्तीसगढ़ में नि:स्वार्थ भाव से गरीब, दिव्यांगों और बुजुर्गों को गर्म व ताजा भोजन का वितरण कर रही है।
बेसहारा लोग जिनके पास खाने के लिए राशन नहीं है व इस नंबर पर कॉल करें। एनजीओ “दा जस्टिस फॉर हुमन राइट्स” के सदस्य उन तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
यदि कोई “दा जस्टिस फॉर हुमन राइट्स” संस्था से जुड़कर किसी भी प्रकार की सहायता करना चाहता है तो वह हमसे इस नंबर पर संपर्क करें 8889121679, 9617527638, 9617442523 और अपना, नाम, पता भेजें।