चलती बाइक पर रोमांस करते नज़र आये प्रेमी जोड़ा, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो | Couple Love Video

Couple Love Video : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Sometimes couple romance is being seen in the train and sometimes couple is seen kissing in the metro. Sometimes the couple is seen romancing on the bike running on the road. Now one such shocking video has come to the fore, in which the couple did such an act and the video of both of them went viral.(Couple Love Video)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कभी ट्रेन में कपल रोमांस देखने को मिल रहा है तो कभी मेट्रो में कपल किस करता नजर आता है. कभी-कभी रोड पर दौड़ती बाइक पर ही कपल रोमांस करते हुए नजर आता है. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें कपल ने ऐसी हरकत की दोनों का वीडियो आते ही वायरल हो गया. (Couple Love Video)
दिल्ली में कपल का वीडियो वायरल
बताया जाता है कि वीडियो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाइओवर का है. वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा है. उसकी प्रेमिका भी बाइक पर बैठी है. मगर उसके बैठने का तरीक किसी को भी अजीब लग सकता है और दूसरों की जान को भी मुसीबत में डालता है. (Couple Love Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी ने प्रेमिका को पीछे बैठाने की बजाय अपनी गोद में बिठाया है. प्रेमिका ने भी उसे बाहों में भर रखा है. दोनों चलती बाइक पर ऐसे रोमांस कर रहे हैं मानो घर में हो. (Couple Love Video)
बाइक पर रोमांस करने लगी प्रेमिका
आगे देख सकते हैं कि जैसे ही प्रेमिका को पता चला कि पीछे आ रही कार में बैठा कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है. वो तुरंत अपना मुंह छिपाने को कोशिश करने लगी. वो लगातार हाथ के इशारे से शख्स को वीडियो नहीं बनाने के लिए कहती है. मगर शख्स उसकी हरकते कैमरे में कैद किए बगैर नहीं रुकता. इसमें आगे देखेंगे कि प्रेमी की गोद में बैठी प्रेमिका इसके बाद भी नहीं रुकती और बाइक पर रोमांस करती नजर आती है. (Couple Love Video)
यहां देखें वीडियो-
Idiot's of Delhi
Time – 7:15pm
Day – Sunday 16-July
Outer Ring Road flyover, Near Mangolpuri@dtptraffic pic.twitter.com/d0t6GKuZS5— ????? ????? ?️? (@Buntea) July 16, 2023
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: