.

सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन डॉ. किरीट सोलंकी के मुख्य अतिथि में संपन्न…

रांची | [झारखंड बुलेटिन] | SAIL SC-ST Employees Federation meeting and office bearers conference in Ranchi Jharkhand was held on 23rd April under the chairmanship of Parliamentary Committee Professor Dr. Kirit Bhai Solanki as the chief guest. The Parliamentary Committee has 20 Lok Sabha and 10 Rajya Sabha MPs from all political parties. This historic convention was led by Federation Chairman Mr. Sunil Ramteke and the entire program was organized by Federation Joint General Secretary Jayaprakash.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रांची झारखंड में सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक एवं पदाधिकारी सम्मेलन पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर किरीट भाई सोलंकी के मुख्य अतिथि में 23 अप्रैल को संपन्न हुई । पार्लियामेंट्री कमेटी में सभी राजनीतिक दल के 20 लोकसभा एवं 10 राज्यसभा के सांसद हैं। इस ऐतिहासिक कन्वेंशन का नेतृत्व फेडरेशन चेयरमैन श्री सुनील रामटेके ने किया समूचे कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन संयुक्त महासचिव जयप्रकाश ने किया।

SAIL SC-ST Employees Federation

इस दौरान फेडरेशन के मुख्य पदाधिकारी ने भाग लिया फेडरेशन के इस आयोजन से पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन अत्यंत प्रभावित एवं प्रसन्न हुए इस अवसर पर रांची में उड़ान का आयोजन भी बहुत ही अच्छा रहा उड़ान के प्रभारी अरुण कुमार जी ने उड़ान की संपूर्ण रूप रेखा को अवगत कराया इसके पूर्व प्रोफेसर सोलंकी साहब ने भी विस्तृत जानकारी दी।

 

इस ऐतिहासिक अवसर पर फेडरेशन चेयरमैन एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनील रामटेके ने कहा कि राष्ट्र के मुख्य निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के उस संविधान के कारण संपूर्ण भारत देश के लोग एवं महिलाएं एक सूत्र में बंधी है उन्हीं के संविधान के बदौलत भारत देश सर्वश्रेष्ठ देश के रूप में विद्यमान हो रहा है।

 

पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर किरीट भाई सोलंकी जिन्हें तीन बार बेस्ट सांसद का अवार्ड मिला उन्होंने कहा कि केंद्र की जो जो भी योजनाएं है विशेष रूप से अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं अन्य पिछड़े एवं गरीबों हेतु उड़ान संस्था के माध्यम से संपूर्ण भारत देश में लाभ दिलाने का काम उड़ान संस्था कर रहे हैं।

 

इस ऐतिहासिक आयोजन में रांची के चार ED सर्वश्री जगदीश अरोड़ा (सेट के ED), निर्विक बैनर्जी (RDCIS), संजीव कुमार (MTI), आशीष चक्रवर्ती (MTI) फेडरेशन के सलाहकार सेल के मुख्य महाप्रबंधक श्री एल उमाकांत रांची के पंकज नायक, संजय सुमन , फेडरेशन केंद्रीय उपाध्यक्ष एमके अभिमन्यु, रविंद्र महाली, दिनेश रविदास ,शंभू प्रसाद, महेश पासवान, दिलीप कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, ताराचंद ,राहुल, राउरकेला से श्री भगवान जी एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष परीक्षा जी सहित 2 दर्जन से भी अधिक फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार फेडरेशन के संयुक्त महासचिव जयप्रकाश कुमार ने किया।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जूनियर कंसल्टेंट्स पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती | ONGC Junior Consultants Bharti 2023

 


Back to top button