.

गिरगिट को पकड़कर केले की तरह छील दिया बन्दर, रंग बदलने लगा गिरगिट- यहां देखें वायरल वीडियो | Monkey Viral News

Monkey Viral News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Monkey is considered one of the most mischievous animals. It is an animal that mimics humans and sometimes snatches their essential things and runs away. There are many such videos in social media too, in which the monkey will be seen troubling people. However, the video that has just surfaced will blow your mind. In this, the monkey has been seen eating something which has rarely been seen before. You will be surprised to see that the monkey caught the dangerous chameleon and peeled it like a banana. After this, the monkey starts eating it thinking it to be a banana.(Monkey Viral News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बंदर को सबसे नटखट जानवरों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा जानवर है जो इंसानों की नकल करता है और कभी-कभी उनकी जरूरी चीजें छीनकर भाग जाता है. सोशल मीडिया में भी ऐसे ढेरों वीडियो मौजूद हैं, जिनमें बंदर लोगों को परेशान करते हुए नजर आ जाएगा. (Monkey Viral News)

 

हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो दिमाग घुमा देगा. इसमें बंदर कुछ ऐसा खाते हुए नजर आया है जो शायद ही पहले कभी देखा गया है. देखकर हैरान हो जाएंगे इसमें बंदर ने खतरनाक गिरगिट को पकड़ लिया और उसे केले की तरह छील दिया. इसके बाद बंदर उसे केला समझकर खाने भी लगता है. (Monkey Viral News)

 

बंदर ने पकड़ा गिरगिट

 

गिरगिट को खाते हुए बंदर का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. ये कुछ ही समय में बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है. वीडियो देखकर मालूम होता है कि बंदर को भूख लगी है और वो खाने की तलाश में यहां वहां भटक रहा है. (Monkey Viral News)

 

काफी देर तलाश के बाद भी बंदर को खाने के लिए कुछ नहीं मिला. मगर इसी बीच उसकी नजर गिरगिट पर पड़ी. बंदर ने बिना सेकंड भर की देरी किए तुरंत गिरगिट की पूंछ पकड़ ली. फ्रेम में इसके बाद जो दिखाई दिया शायद ही पहले देखा होगा. (Monkey Viral News)

 

केले की तरह छील दिया गिरगिट-

 

छील दिया गिरगिट-

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Monkey Viral News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

धड़ाम से गिरा सरसों तेल का भाव, 1 लीटर तेल की कीमत हो गई सिर्फ इतनी, यहाँ देखे नए रेट | Mustard Oil Price Update


Back to top button