.

बाघों के फ़ौज ने घेरकर रखा था वानर को, लेकिन मिला ऐसा चकमा, आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो | Monkey Viral News

Monkey Viral News : Bandar Ka Video: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Animals like lion, tiger or cheetah can capture their prey within minutes. Whereas animals like monkeys are famous for their mischiefs. They don’t forget to have fun with lion and tiger too. In a viral video, the monkey was hanging from a tree and continuously slapping the tiger. The tiger was not able to catch him even if he wanted to. Currently, a similar video is going viral on social media, which is related to a group of tigers and a monkey sitting on a tree. In this we can see how the monkey tricks the tigers here too.(Monkey Viral News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शेर, बाघ या चीता जैसे जानवर मिनटों में शिकार को दबोच लेते हैं. तो वहीं बंदर जैसे जानवर अपनी शरारतों के लिए प्रसिद्ध हैं. वे शेर और बाघ के साथ भी मस्ती करना नहीं भूलते हैं. एक वायरल वीडियो में बंदर पेड़ से लटककर लगातार बाघ को थप्पड़ रसीद किए जा रहा था. (Monkey Viral News)

 

बाघ चाहकर भी उसे पकड़ नहीं पा रहा था. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बाघों के एक झुंड और पेड़ पर बैठे बंदर से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बंदर बाघों को यहां भी चकमा दे देता है. (Monkey Viral News)

 

बाघों को दिया चकमा

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक कई बाघ तालाब में नहा रहे हैं और गर्मी दूर भगा रहे है. तालाब के किनारे एक पेड़ भी नजर आ रहा है. उस पेड़ पर एक बंदर बैठा हुआ है. बाघ उसको लगातार घूरे जा रहे हैं. (Monkey Viral News)

 

अचानक बंदर के हाथ से उसका खाने वाला कुछ सामान पानी में गिर जाता है. मगर यहां भी बंदर घबराता नहीं है बल्कि पेड़ की एक टहनी को पकड़कर पानी में उतर जाता है. वो बाघों के सामने से वापस अपने सामान को उठा लेता है और झट से पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ यहां हाथ आए शिकार को भी नहीं पकड़ पाते हैं. (Monkey Viral News)

 

यहां देखें वीडियो-

 

वीडियो-

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Monkey Viral News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब सिर्फ ₹57,626 में खरीदें नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 किलोमीटर की रेंज और मिलेंगे ये कमाल के फीचर | AMO Electric

 


Back to top button