पीडी हेड के शिक्षकों का मार्च का वेतन भुगतान नहीं होने पर संगठन ने जताई नाराजगी – गहलोत | ऑनलाइन बुलेटिन
सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूली शिक्षा, उप शासन सचिव वित्त (बजट), निदेशक माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर एवं मुख्य लेखाधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को ज्ञापन भेजकर एवं दूरभाष पर बातचीत कर नाराजगी जताकर राजस्थान में पीडी हेड के शिक्षकों की वेतन व्यवस्था के लिए अविलम्ब एक मुश्त बजट पारित करवाकर मार्च 2022 के वेतन का भुगतान करवाने की मांग की
संगठन के मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने उप शासन सचिव वित्त (बजट) राजस्थान सरकार एवं मुख्य लेखाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से दुरभाष पर बातचीतकर राजस्थान में लगभग सभी जिलों में पीडी हेड के शिक्षकों का मार्च 2022 का वेतन अप्रेल माह के समाप्ति की ओर होने के बावजूद बजट के अभाव में वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश पनप रहा है। जिस पर संगठन ने भी सरकार के समक्ष नाराजगी जताई।
प्रायः पीडी हेड के शिक्षकों के राज्य भर के प्रत्येक जिले में वेतन व्यवस्था चरमरा गई हैं। शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां पीडी हेड के शिक्षकों को प्रति माह वेतन हुआ हो। हमेशा प्रति माह वेतन व्यवस्था गडबडा कर हालात ये बन गये हैं कि दो माह से पहले बहुत ही कम जगह वेतन बनता हो। प्रायः सभी जगह हर माह 15 तारिख से पहले कभी भी पीडी हेड के शिक्षकों को वेतन का भुगतान नही हुआ हैं जिससे शिक्षकों की प्रति माह समय पर वेतन नहीं होने से बैंक से लिए गये लोन की किश्तों का भुगतान नहीं होने से अतिरिक्त ब्याज के साथ अनेक आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पडता हैं।
बार-बार लिखने के बावजूद आज तक पीडी हेड के शिक्षकों की प्रति माह वेतन व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं। साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की प्रभावी मॉनिटरिंग के अभाव में भी कई दफा वेतन व्यवस्था गडबडा जाती हैं। राज्य भर के सभी जिले के पीडी हेड के शिक्षकों का एक मुश्त बजट जारी करवाकर माह की पहली तारीख को वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।